Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली हिंसा : रिलीफ कैंप में 'बच्चों का कोना', खेल के जरिये डर निकालने की कोशिश

ईदगाह रिलीफ कैम्प और शिव विहार में प्रभावित बच्चों के लिए आंगनवाड़ी और चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर बनाया गया है जहाँ पर बच्चे अपने मन पसंद गतिविधियों में व्यस्त होने लगे हैं।
 relief camp

किसी भी हिंसा का सबसे ज़्यादा बुरा असर महिलाओं और छोटे बच्चों पर ही पड़ता है। यही दिल्ली हिंसा में हुआ है। वे न केवल अपने घर से बेघर हुए हैं बल्कि मानसिक यातना से भी गुज़र रहे हैं। छोटे बच्चों के साथ तो यह भी मुश्किल है कि वे अपने दिल-दिमाग़ की बात ठीक से समझ और समझा भी नहीं सकते। दंगाग्रस्त इलाकों के बच्चों न केवल अपने घर-आंगन से बिछड़ कर रिलीफ कैंपों में पहुंचे हैं बल्कि उन्होंने हत्या और आगज़नी का मंज़र भी देखा है, जिससे वे काफी डरे-सहमे हैं। इससे उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा।

बच्चों की इसी मेंटल ट्रोमा से बाहर निकालने का प्रयास कुछ एनजीओ और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाएं कर रही हैं। इसी कोशिश में शामिल है मोबाइल क्रेशिज। मोबाइल क्रेशिज टीम ने नींव दिल्ली फोर्सस के साथ मिल कर इस पर हस्तक्षेप की योजना बनाई और इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर रिलीफ कैम्प में आंगनवाड़ी केंद्र की शुरुआत की गई है। दूसरी ओर शिव विहार समुदाय में परिवारों के साथ व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनकों आंगनवाड़ी सेवाओ के लाभ हेतु प्रेरित करने का काम चल रहा है। समुदाय में बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर बनाया जा गया है जहाँ पर बच्चे अपने मन पसन्द गतिविधियों में व्यस्त होने लगे हैं।

IMG-20200307-WA0020.jpg

इस कोशिश के तहत मोबाइल क्रेशिज की टीम 4 मार्च को पहले शिव विहार पहुंची। यह क्षेत्र दंगों में सबसे ज्यादा प्रभवित हुआ है। इस टीम ने इन दंगों का छोटे बच्चों एवं इनसे संबंधित कार्यक्रम (आंगनवाड़ी केन्द्रों) पर पड़ने वाले असर का जायजा लिया। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में दौरा किया गया, जिनमें पाया गया कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्र के केन्द्रों में बच्चे बिल्कुल नहीं हैं और बाकियों में भी बच्चों की संख्या बहुत ही कम है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और समुदाय में परिवारों से बातचीत से पता लगा कि बच्चों ने पूरी घटना अपनी आंखों देखी है वह बहुत डरे हुए हैं। कई परिवारों में बच्चों को दूसरे रिश्तेदारों के घर पर छोड़ा हुआ है।

समुदाय से पता चला कि कई परिवार घरों को छोड़ कर रिलीफ कैम्प में चले गए है

टीम ने ईदगाह रिलीफ कैम्प में पाया कि दंगा प्रभावित लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं, कानूनी सलाह, मुआवजा फार्म ओर लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था सरकार एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा मुहैया हो रही है।

कुछ अन्य राजनीतिक दल और सामाजिक संस्थाएं भी प्रभावित लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।

IMG-20200307-WA0023.jpg

मोबाइल क्रेशिज टीम के अनुसार रिलीफ कैम्प में रहने वाले एक परिवार से बातचीत में पता चला कि उनके बड़े बच्चे स्कूल जाते थे और छोटा बच्चा आंगनवाड़ी पर, लेकिन जब से दंगे हुए हैं तब से छोटा बच्चा मां की गोद मे ही रहना चाहता है और किसी के साथ नही रहना चाहता है। रिलीफ कैम्प में बहुत सारे बच्चे थे। उनकी भी यही स्थिति थी।

ऐसे में यह बहुत बड़ी चुनौती थी कि किस तरह से समुदाय में सभी आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से सेवाएं प्रदान करें और समुदाय इसका लाभ लेने लगें।दूसरी ओर रिलीफ कैम्प के बच्चों के लिये इस तरह के खेल क्रियाएं हो ताकि वह डर और भय से उबर पाएं। हम सभी की यही कोशिश है कि उत्तरी पूर्वी जिले के लोगों का जन जीवन फिर पहले की तरह सामान्य हो जाये।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest