Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जनवादी साहित्य-संस्कृति सम्मेलन: वंचित तबकों की मुक्ति के लिए एक सांस्कृतिक हस्तक्षेप

सम्मेलन में वक्ताओं ने उन तबकों की आज़ादी का दावा रखा जिन्हें इंसान तक नहीं माना जाता और जिन्हें बिल्कुल अनदेखा करके आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन तबकों की स्थिति सामने रखी जिन तक आज़ादी की कोई झलक नहीं पहुंची है।
Sanskrit Sammelan

सावंतवाड़ी, महाराष्ट्र में दो दिवसीय जनवादी साहित्य संस्कृति सम्मेलन 9 मई को संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत 7 मई शाम को शोभायात्रा के साथ हुई। प्रसिद्ध फ़िल्मकार और कवि नागराज मंजुले ने 8 मई को औपचारिक तौर पर सम्मेलन की शुरुआत की और अपनी बात रखी। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका संध्या नरे पवार ने की। प्रसिद्ध उर्दू लेखक रहमान अब्बास और विचारक वंदना सोनालकर ने भी मौजूदा दौर के बारे में अपनी बातचीत रखी। इसके अलावा विकास सावंत, किशोग जाधव, चंद्रकांत जाधव और सुबोध मोरे ने भी सत्र को संबोधित किया।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग और गोवा से बड़ी संख्या में लेखक, संस्कृतिकर्मी, कार्यकर्ता और कलाकारों ने हिस्सा लिया।

देश में फासीवाद के ख़तरे के बीच इस सम्मेलन का आयोजन एक महत्वपूर्ण घटना है। गौरतलब है कि हिंदूत्ववादी ताकतें देश के संविधान को ताक पर रखकर हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान कर रही हैं। मुस्लिम आबादी को योजनाबद्ध ढंग से निशाना बनाया जा रहा है। तमाम वंचित तबकों को हाशिये से भी बाहर धकेला जा रहा है। ऐसे समय में ये सम्मेलन दलित, आदिवासी, और तमाम वंचित तबकों की मुक्ति के नारे के साथ संपन्न हुआ। ये सम्मेलन वंचित तबकों की मुक्ति के लिए एक सांस्कृतिक हस्तक्षेप है।

देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है, लोगों का रोजगार जा रहा है, कोविड महामारी की मार से लोग उभरे तक नहीं हैं, प्रवासी मज़दूरों के पैर छाले भी नहीं सूखे हैं, नफ़रत की आग में देश को झोंक दिया गया है, महामारी में हुई मौतों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बीच भाजपा सरकार देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रही हैं। सम्मेलन में इस मुद्दे पर एक पूरा सत्र रखा गया जिसका शीर्षक था “आज़ादी का अमृत महोत्सव- मेरी आज़ादी का क्या हुआ?”

सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ इतिहासकार उमेश बगाड़े ने की। सत्र में डॉ. प्रदीप आवटे, सरफराज अहमद, धम्मसंगिनी रमागोरख और शैला यादव ने अपनी बातचीत रखी। वक्ताओं ने उन तबकों की आज़ादी का दावा रखा जिन्हें इंसान तक नहीं माना जाता और जिन्हें बिल्कुल अनदेखा करके आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन तबकों की स्थिति सामने रखी जिन तक आज़ादी की कोई झलक नहीं पहुंची है।

इस मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन में बीच-बीच में जनवादी और अंबेडकरवादी गीतों की धूम रही। मुंबई से आए नाटक समूहों ने रात को दलित पंथर कविता का नाट्य रूपांतरण और नाटक मोस्ट वेलकम की प्रस्तुति की। ये सम्मेलन इस मायने में भी खास है कि इसमें इस समय के तमाम ज़रूरी और ज्वलंत मुद्दों पर ना सिर्फ गंभीर चर्चा हुई बल्कि भविष्य की रणनीति भी बनाई गई। सम्मेलन में कश्मीर फाइल के जरिये धार्मिक ध्रुवीकरण, नई शिक्षा नीति, तीन कृषि कानूनों से लेकर परिवार, धर्म और सांस्कृतिक क्षेत्र में महिलाओं का हस्तक्षेप और आज़ादी आदि विषयों पर चर्चाएं हुई। 9 मई को संविधान बचाने और समानता की लड़ाई को तेज करने के आह्वान का साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं। )

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest