Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जोशीमठ में दरकते मकानों और होटलों को गिराने का काम शुरू, लोगों में गुस्सा

सरकार की तरफ से जोशीमठ में भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त 678 मकानों और 2 होटल चिह्नित किया गया है, जिन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका है।
Joshimath
ट्विटर से साभार

जोशीमठ में दरकते मकानों और होटलों को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है। सरकार की तरफ से जोशीमठ में भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त 678 मकानों और 2 होटल चिह्नित किया गया है, जिन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। कार्रवाई की शुरुआत दो होटल्स से की गयी है। सबसे पहले होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ढहाया जाएगा । 

Joshimathजोशीमठ में सरकार की तरफ से चिह्नित मकानों को खाली कराकर सभी मकानों की बिजली काट दी गयी है। साथ ही मंगलवार से होटल को गिराने का काम शुरू कर दिया गया था लेकिन होटल मलारी इन के मालिक का परिवार होटल गिराने के खिलाफ गेट पर बैठा गया है। जिसके कारण भारी हंगामा और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। होटल के मालिक ने कहा है कि होटल को गिराने से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था।

मलारी इन होटल के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने एएनआई समाचार एजेंसी से कहा है कि अगर होटल जनहित में गिराया जा रहा है तो मैं सरकार और प्रशासन के साथ हूं भले ही मेरे होटल में आंशिक दरारें ही क्यों न हों। लेकिन मुझे नोटिस दिया जाना चाहिए था और मूल्यांकन किया जाना चाहिए था। मैं मूल्यांकन के लिए आग्रह करता हूं।

लेकिन पुलिस ने दोनों होटलों के पास बैरीकेड लगाकर होटल को गिराने की कार्रवाई शुरु करवा दी गयी है। इस दौरान बद्रीनाथ हाइवे बंद कर दिया गया है। वाहनों की औली आर्मी रोड से आवाजाही कराई जा रही है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट कर आसपास के लोगों को हटाया गया। इस दौरान लोगों से गिराए जाने वाले मकानों से दूर रहने की अपील की गई।

साथ ही भू-धंसाव से प्रभावित कई लोगों ने सरकार पर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि भू-धंसाव से हमारे आशियाने तबाह हो गए हैं। हमको हमारे घरों से निकालकर स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन हमें सरकार से कोई और मदद नहीं मिल पायी है। इनमें कई लोग मजदूर हैं, उनका कहना है कि आपदा के कारण हमारी मजदूरी बंद हो गयी है जिसके कारण हमें कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के दौरे में लोगों को सभी संभव सुविधाएं देने का वादा किया है साथ ही प्रशासन को राहत कार्य तेज़ करने और जरुरत पड़ने पर नागरिकों को एयरलिफ्ट की बात भी कही है। प्रभावित परिवारों को तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। जिसमें 50 हजार रुपये घर शिफ्ट करने और 1 लाख रुपये आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कि बाद में समायोजित किया जाएगा। 

चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है कि प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से किराए के लिए 4 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से 6 माह तक दिए जाएंगे। साथ ही जोशीमठ में आपदा प्रभावित 46 परिवारों को 5 हजार प्रति परिवार की दर से सहायता धनराशि का वितरण और जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन की किट उपलब्ध कराई जायेगी।

इसी बीच धामी सरकार ने शहर में भू-धंसाव संकट के बीच अब जोशीमठ में तय मानक से ज्यादा वाले निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्राधिकरण के अध्यक्षों को निर्देश दे दिए हैं कि पहाड़ी राज्य में अब तय मानक से ज्यादा जो भी निर्माण कार्य हो रहा उसे पूरी तरह से रोक दिया जाए।

हालांकि अब सरकार चाहे जो भी रास्ते अपना रही हो लेकिन जोशीमठ की इस स्थिति की जम्मेदार सरकार ही है, स्थानीय लोगों का कहना है की NTPC की जल विद्युत परियोजना के कारण जोशीमठ की यह स्थिति हुई है। जबकि मिश्रा आयोग की रिपोर्ट में साल 1976 में ही कहा गया था कि जोशीमठ की जड़ों से छेड़खानी करना जोशीमठ के लिए खतरा साबित हो सकता है।

आयोग द्वारा जोशीमठ का सर्वेक्षण करवाया गया था जिसमें जोशीमठ को ग्लेशियर के साथ आई मिट्टी से बसा हुआ बताया गया था जो कि अति संवेदनशील माना गया था। रिपोर्ट में जोशीमठ के नीचे की जड़ से जुड़ी चट्टानों, पत्थरों को बिल्कुल भी न छेड़ने के लिए कहा गया था। वहीं यहां हो रहे निर्माण को भी सीमित दायरे में समेटने की गुजारिश की गई थी।

जोशीमठ में NTPC की 520 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना पर काम चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण भी शुरू हो गया है। ऐसी परियोजनाओं को रोकने के लिए कई बड़े आंदोलन भी किए गए थे लेकिन सरकार के द्वारा बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण जोशीमठ में भू-धंसाव की घटना शुरू हो गई।

जोशीमठ में अचानक मकानों में दरारें और सड़कों का दरकना क्यों बढ़ गया। ये घटनाएं पहले क्यों नहीं हुईं। इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट का कहना है कि मकानों में दरारें पड़ने की घटनाएं पहले भी आई थीं। हालांकि, इनकी संख्या कम थी। चूंकि उस क्षेत्र में निर्माण गतिविधियां बढ़ गई हैं, परियोजनां लागू कर दी हैं। इससे ब्लास्टिंग भी बढ़ गई है।

इस दरारों की वजह, परियोजनाओं की वजह से ही यह प्रभाव पड़ रहा है। सुरंग निर्माण के लिए पहाड़ों के भीतर खुदाई होती है। जिससे पहाड़ों में अस्थिरता आती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। डॉ. तायल ने कहा कि पिछले दो साल की परियोजनाओं के प्रभावों का अध्ययन करना होगा। इसके बाद ही इसके पीछे की असली वजह सामने आएगी।

हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग द्वारा दो साल के एक अध्ययन में पाया गया है कि जोशीमठ और इसके आसपास के क्षेत्र प्रति वर्ष 6.5 सेमी या 2.5 इंच की दर से जमीन धंस रही थी। देहरादून स्थित संस्थान द्वारा सेटेलाइट डेटा का उपयोग करते हुए यह अध्ययन किया है। जोशीमठ में हाल के दिनों में कई घरों में दरारें आने के बाद देश भर में इसकी चर्चा है। जुलाई 2020 से मार्च 2022 तक एकत्र की गई सेटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पूरा क्षेत्र धीरे-धीरे धंस रहा है। डेटा से पता चलता है कि यह सिर्फ जोशीमठ तक ही सीमित नहीं हैं।

उत्तराखंड के वानिकी कॉलेज रानीचौरी में एनवायर्नमेंटल साइंस के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. एस.पी. सती कहते हैं कि “आज जोशीमठ की जो हालत है उसको अब सुधार पाना नामुमकिन है। जिस गति से जोशीमठ में दरारें बढ़ रही हैं उसको देखकर ऐसा लगता है जैसे जोशीमठ का अधिकांश भू-भाग अब नहीं बचेगा। इसलिए जो लोग अभी जोशीमठ में हैं उनको निकालने और उनके रहने के लिए अस्थाई व्यवस्था की तरफ प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। लेकिन, यदि हम चाहते हैं कि राज्य के किसी और शहर की हालत ऐसी न हो तो उसके लिए हमें कुछ ठोस नीति बनाने की जरूरत है।”

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज़ फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल कहते हैं कि “जोशीमठ में जो घटित हो रहा है उसको तुरंत रोक पाना तो अभी मुश्किल है। कोई बड़ी हानि जनता को न हो इसलिए सरकार को जल्द से जल्द जोशीमठ की जनता को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना चाहिए।”

प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि जिन परिवारों के घर रहने लायक नहीं बचे उन्हें नगर पालिका के भवन, प्राइमरी स्कूल, गुरुद्वारा और कुछ लॉज में रहने की व्यवस्था की गयी है। नौटियाल इस दावे पर सवाल उठाते हुए पूछते हैं, क्या ये इमारतें महफूज हैं? ये इमारतें भी जोशीमठ के अंदर ही हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest