Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उमियम झील में जलस्तर कम होने से मेघालय में बिजली संकट फिलहाल दूर होने के आसार नहीं

किसी भी पनबिजली परियोजना में बिजली निर्माण के लिए न्यूनतम जलस्तर होना अनिवार्य है। उमियम में बिजली उत्पादन के लिए अनिवार्य न्यूनतम जलस्तर 3,164 फुट है।
Power
सांकेतिक

पिछले कुछ दिन से मेघालय बिजली संकट से जूझ रहा है, और फिलहाल इस समस्या से राहत मिलने के आसार नहीं हैं क्योंकि पन बिजली बनाने के लिए जिस बांध के पानी का उपयोग किया जाता है उसमें जल स्तर न्यूनतम है।

बिजली मंत्री ए टी मंडल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर उमियम झील में जलस्तर एक फुट और नीचे गया तो बिजली उत्पादन बंद करना पड़ सकता है।

 

 

मंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से मंगलवार को कहा, ‘‘ आज जलस्तर 3,165 फुट पर है, यह झील के इतिहास में न्यूनतम है। कुछ वर्ष पहले तक इसमें न्यूनतम जलस्तर 3,170 फुट था।’’

किसी भी पनबिजली परियोजना में बिजली निर्माण के लिए न्यूनतम जलस्तर होना अनिवार्य है। उमियम में बिजली उत्पादन के लिए अनिवार्य न्यूनतम जलस्तर 3,164 फुट है।

बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य के कई स्थानों में प्रतिदिन कम से कम दस घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। उनके अनुसार, ऐसा इसलिए है क्योंकि मांग की तुलना में बिजली की उपलब्धता बहुत ही कम है। 
 

न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest