मेरे आवास पर ईडी की छापेमारी ‘सुनियोजित’ थी : केरल के पूर्व मंत्री मोईदीन
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधायक ए. सी. मोईदीन ने अपने आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को बुधवार को ‘‘सुनियोजित’’ करार देते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की जांच में सहयोग करेंगे।
केंद्रीय एजेंसी ने यहां के पार्टी नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक में 100 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से संबंधित धन शोधन जांच के संबंध में मोईदीन के आवास पर 22 घंटे तक छापेमारी की थी।
छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार को सुबह शुरू हुई थी जो आज सुबह तक जारी रही। ईडी के अधिकारी सुबह करीब सवा पांच बजे उनके आवास से निकले।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व सहकारी एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि जांच अधिकारियों ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों की विस्तृत जानकारी की पुष्टि की, इसके अलावा उन्होंने उनके आवास पर रखे संपत्ति के दस्तावेजों की जांच की।
उन्होंने कहा, ‘‘ईडी के अधिकारियों ने पूरे परिसर की तलाशी ली। मेरे बैंक खातों की विस्तृत जानकारी के साथ मेरी पत्नी और बेटी के बैंक खातों की जांच की। घर पर रखे संपत्ति के दस्तावेजों की भी जांच की गई।’’
विधायक ने कहा कि जांच अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एक व्यक्ति ने बयान दिया है कि उसने करुवन्नूर सहकारी बैंक में अनियमित रूप से ऋण देने के मानदंडों को बदलने में हस्तक्षेप किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य मामले में जांच अधिकारी जिसके खिलाफ आरोप लगा है उस संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए मुझे लगता है कि यह छापेमारी सुनियोजित कदम थी।’’
पूर्व मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि वह किसी भी तरह की जांच में सहयोग करेंगे।
मोईदीन (67) कुन्नमकुलम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने मंगलवार को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई हालिया कार्रवाई के तहत केरल में लगभग आधा दर्जन परिसरों पर छापेमारी की।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।