ईडी की कार्रवाई को लेकर हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 12 फ़रवरी को
झारखंड उच्च न्यायालय प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ दायर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर 12 फरवरी को सुनवाई करेगी। सोरेन की पैरवी कर रहे महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
झारखंड हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर ED से जवाब मांगा है। HC ने 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।
(फाइल तस्वीर) https://t.co/cZrXW9coWs pic.twitter.com/hMrw6hbhDg— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
प्रवर्तन निदेशालय ने सोरेन को धनशोधन के मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।
न्यूज़ एजेंसी भाषा के अनुसार महाधिवक्ता ने कहा, ‘‘ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।’’
उच्च न्यायालय ने निदेशालय को सोरेन की याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
झामुमो नेता को दो फरवरी को रांची की एक विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत ने पांच दिन के लिए निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था।
विशेष अदालत ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के गिरफ्तार नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सोमवार को उस समय विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है जब चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।