Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केंद्र की प्रतिकूल नीतियों के कारण केरल में आर्थिक समस्याएं: मंत्री

बालगोपाल ने वित्त वर्ष 2022-23 के अंतिम दिन शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपये का अभाव रहा।
K. N. Balagopal

केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा है कि केंद्र सरकार के प्रतिकूल नीतिगत कदमों के कारण राज्य को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बालगोपाल ने वित्त वर्ष 2022-23 के अंतिम दिन शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपये का अभाव रहा।

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की प्रतिकूल नीतियों के कारण केरल को भारी आर्थिक कठिनाइयों का समना करना पड़ा। केंद्र सरकार की इन नीतियों के कारण वित्त वर्ष 2022-23 में 40,000 करोड़ रुपये की कमी रही।”

हालांकि उन्होंने कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद केरल आय और व्यय के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा।

बालगोपाल ने कहा, “वेतन, पेंशन और कर्ज भुगतान समेत हर काम सही तरीके से हो गया। स्थानीय निकायों की परियोजनाओं की लागत 96 प्रतिशत रही। कई पंचायतों ने स्वीकृत राशि का 100 प्रतिशत उपयोग किया और राजकोषीय व्यवस्था निर्बाध रूप से चलती रही।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest