Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एडिटर्स गिल्ड ने जुबैर की गिरफ़्तारी की निंदा की

गिल्ड ने यहां एक बयान में कहा, ''यह स्पष्ट है कि आल्ट न्यूज के सतर्क रुख का वे लोग विरोध कर रहे हैं जो समाज का ध्रुवीकरण करने व राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काने के लिए दुष्प्रचार का उपयोग एक हथियार के तौर पर करते हैं।''
Editors Guild of India

नयी दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में 'ऑल्ट न्यूज' के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को मंगलवार को ''बेहद चिंताजनक'' करार दिया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की।

गिल्ड ने यहां एक बयान में कहा, ''यह स्पष्ट है कि आल्ट न्यूज के सतर्क रुख का वे लोग विरोध कर रहे हैं जो समाज का ध्रुवीकरण करने व राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काने के लिए दुष्प्रचार का उपयोग एक हथियार के तौर पर करते हैं।''

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोमवार को फैक्ट चैक वेबसाइट के सह-संस्थापक जुबैर को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर धार्मिक तथा सुनियोजित कृत्यों के माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़का कर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने का आरोप है।

गिल्ड ने कहा, ''जुबैर को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 295 के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह बेहद चिंताजनक है क्योंकि जुबैर और उनकी वेबसाइट आल्ट न्यूज ने पिछले कुछ वर्षों में फर्जी समाचारों की पहचान करने और दुष्प्रचार अभियानों का मुकाबला करने के लिए बहुत ही उद्देश्यपूर्ण व तथ्यात्मक तरीके से अनुकरणीय कार्य किया है।''

गिल्ड ने दिल्ली पुलिस से जुबैर को तत्काल रिहा करने की मांग की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest