Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ईजिप्ट : डॉक्टरों ने सहयोगियों की मौत पर सरकारी लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया, सामूहिक इस्तीफ़े की धमकी दी

ईजिप्शियन मेडिकल सिंडिकेट ने मेडिकल स्टाफ़ के लिए पीपीई और जांच की पर्याप्त व्यवस्था के अभाव को लेकर चिकित्सा संकट की औपचारिक चेतावनी जारी की।
Walid Yahya

ईजिप्ट की राजधानी काहिरा के अल-मुनीरा अस्पताल के डॉक्टरों ने सोशल मीडिया पर सोमवार 25 मई को एक दिन पहले अपने एक सहयोगी की मौत के बाद सामूहिक तौर पर इस्तीफ़ा देने की धमकी दी। ज्ञात हो कि 32 वर्षीय एक डॉक्टर वालिद याहिया का रविवार 24 मई कोCOVID-19 संक्रमण के चलते निधन हो गया।

डॉक्टरों ने शिकायत की कि मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय उन्हें पर्याप्त निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) देने में विफल रहा है और क्वारंटीन के लिए प्रभावी उपायों को लेकर क़दम उठाने में विफल रहा है जिससे चिकित्सा कर्मचारियों में बड़ी संख्या में संक्रमण हुए हैं। इनमें से कुछ ने मेडिकल स्टाफ के लिए पर्याप्त जांच की कमी की भी शिकायत की है।

काहिरा के अन्य अस्पतालों के कुछ डॉक्टरों ने पहले ही उपकरण, जांच और पर्याप्त सुविधाओं की कमी के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।

रविवार 24 मई को आई ख़बरों के अनुसार 24 घंटे के भीतर COVID-19 संक्रमण से वालिद सहित चार डॉक्टरों की मौत हो गई। इसके चलते मिश्र में डॉक्टरों के नेशनल यूनियन इजिप्टियन मेडिकल सिंडिकेट (ईएमएस)को देश में चिकित्सा संबंधी तबाही की चेतावनी को लेकर बयान जारी करने पर मजबूर किया। इस बयान में कहा गया है कि देश में "स्वास्थ्य मंत्रायलय की विफलता और लापरवाही" के कारण स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो सकती है।

ईएमएस के अनुसार इस साल मार्च महीने से देश में COVID-19 संक्रमण के कारण 19 डॉक्टरों की मौत हो गई है। इनमें से कुल 350 को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है।

कुछ डॉक्टरों ने देश में स्वास्थ्य मंत्रालय पर दोहरा रुख अपनाने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, कुछ समृद्ध लोगों को अनावश्यक सुविधाएं दी गई हैं और उन पर तवज्जो दी गई है वह भी ऐसे समय जब बीमारी के ख़िलाफ़ रोज़ ब रोज़ अपने संघर्ष में बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं।

हालांकि स्वास्थ्य मंत्री हाला ज़़ैद ने शुरुआत में इस मुद्दे को कमतर बताने की कोशिश की लेकिन सोमवार 25 मई को चिकित्सा कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसमें उन्होंने चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest