Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अफ़्रीकी प्रवासियों के प्रति बढ़ते नस्लीय भेदभाव का ज़िम्मेदार कौन है?

यह यूरोप की अफ़्रीका को उधार पर ज़िन्दा रखने की लालची प्रवृत्ति है जिसने प्रवासन की प्रक्रिया को हवा दी है, और बदले में यूरोपीय संघ में विदेशियों से घृणा की राजनीति फल-फूल रही है.
african migrants in europe
प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर आप यूरोप में किसी अफ़्रीकी प्रवासी से पूछेंगे, जो भूमध्य सागर को नाव के सहारे पार कर आया है कि क्या वह दोबारा फिर से इस यात्रा के लिए तैयार है तो उनमें से अधिकांश का जवाब होगा “हाँ”. इनमें से कई ऐसे लोग होंगे जिन्होंने ख़तरनाक सहारा रेगिस्तान के सफ़र को वैन और ट्रक के ज़रिये पूरा किया होगा, और कईयों ने समुद्री नावों पर चढ़कर उछाल मारते हुए पानी को पार करने के लिए संघर्ष किया होगा. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने अपने साथ यात्रा कर रहे कई सह-यात्रियों को प्यास से मरते या डूबते देखा होगा, लेकिन इस सबके बावजूद कोई चीज़ एक बार फिर से रेत और समुद्र को पार करने के उनके दृढ निश्चय से डिगा नहीं सकती.

यूरोपियन समुत्र तट रक्षकों से मिलने वाले दुर्व्यवहार और यूरोपियन समाज के भीतर व्याप्त ज़बरदस्त नस्लवादी घृणा भी उन्हें इस फ़ैसले के प्रति अफ़सोस या इसपर पुनर्विचार करने पर मजबूर नहीं कर पाती.

माली से आई द्रिसा कहती हैं, “यह सब पैसा कमाने के लिए किया। मुझे अपनी माँ और पिता की फ़िक्र है. मेरी बड़ी बहन और छोटी बहन है. उनकी मदद करने के लिए मुझपर यह दबाव था। इसीलिए यूरोप।”

अफ़्रीकी प्रवासियों को लेकर भ्रांतियां

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में 17 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट से पता चलता है कि यूरोप के जिन लगभग 2,000 अफ़्रीकी प्रवासियों से बातचीत की गई उनमें से 97% लोग यह जानते हुए भी कि यात्रा के अपने क्या ख़तरे हैं या यूरोप में जीवन किस प्रकार का हैवे लोग दोबारा यूरोप आने के लिए फिर से वही जोखिम उठाने के लिए तैयार हैंइस संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में जो बात मज़बूती से उभर कर आई है वो ये है कि यह अफ़्रीकी प्रवास के बारे में कई मिथकों को तोड़ने का काम करता है.

एक भयानक सोच यह बन गई है कि अफ़्रीकी मूल के लोग किसी भी तरह से यूरोप में "घुसपैठ" में लगे हैं, और उससे भी घटिया सोच यह है कि वे यूरोप में अपना "झुंड" बना रहे हैं. आव्रजन विरोधी बयानबाजियों को देखें तो उसमें बाड़ के निर्माण से लेकर यूरोप को एक किले के रूप में तब्दील करने की बात हो रही है. ऐसा लग रहा है कि जैसे यह कोई युद्ध है और आक्रमणकारियों से आत्मरक्षा के लिए यूरोपवासियों को ख़ुद को हथियारबंद कर लेना चाहिए.

एक साल पहलेसंयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में गठित नरसंहार की रोकथाम के लिए नियुक्त विशेष सलाहकारएडामा डेंग ने चेतावनी दी थी कि "यूरोपीय राजनेता अपने नफ़रती बयानों से आग की लपटें उठाने का काम कर रहे हैंजो घृणानस्लीय भेदभाव और हिंसा को वैधता प्रदान करता है.” जहाँ एक तरफ़ चरमपंथी तत्व ‘लोकलुभावनवाद’ के नाम पर मुख्यधारा की राजनैतिक बहसों में भड़काऊ भाषा का विस्तार कर रहे हैंवहीँ घृणा पर आधारित अपराधों और बयानबाज़ी की मात्रा में वृद्धि जारी हैइस साल मई में संयुक्त राष्ट्र के अपने जेनेवा में दिए गए भाषण में सेनेगल मूल की वकील डेंग ने कहा है, “घृणा पर आधारित अपराधस्पष्ट तौर पर अत्याचारों पर आधारित अपराधों की पूर्व चेतावनी सूचक हैंबड़े बड़े जनसंहारों की शुरुआत हमेशा छोटे छोटे कृत्यों और भाषा द्वारा निर्मित होते हैं.”

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट दर्शाती है कि अफ़्रीकी प्रवासियों को लेकर चारों तरफ़ यह घृणा का माहौल सही नहीं है. यूरोप के भीतर बढ़ते प्रवासन की मुख्य वजहें ख़ुद यूरोप के अंदर हैं. पश्चिम एशिया के सीरिया और अफ़ग़ानिस्तान के युद्ध क्षेत्र से आने वाले ही नहीं बल्कि इरीट्रिया और लीबिया से भी जो प्रवासी बम धमाकों की वजह से भारी संख्या में भागकर आ रहे हैं, वे अधिकतर यूरोप के अंदर ही निर्मित होते हैं. और इनकी संख्या उन अफ़्रीकियों से बहुत अधिक है, जो काम की तलाश में यूरोप आते हैं.

सच तो ये है कि 80% से अधिक अफ़्रीकी प्रवासी महाद्वीप के अंदर ही रह जाते हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अफ़्रीकी जनसंख्या की तुलना में महाद्वीप से बाहर जाने वाले अफ़्रीकी प्रवासन का अनुपात "दुनिया में सबसे कम में से एक है."

यूरोपीय आंकड़ों के अनुसार, यूरोप जाने वाले अधिकतर प्रवासी वैध माध्यमों का ही सहारा लेते हैं- जिसमें दूतावास जाने, वीज़ा के लिए आवेदन, वीज़ा की अनुमति और फिर हवाई यात्रा के द्वारा विदेश गमन की वैधानिक वीज़ा के ज़रिये प्रवासन की तुलना में अनियमित आगमन जिनमें से अधिकतर नाव के सहारे आये होंगे, की संख्या काफ़ी कम होती है. लेकिन यह नस्लवादी सोच है जो इस वास्तविकता को स्वीकार नहीं कर पाती.

प्रवासियों का देश में पैसे भेजना (रेमिटेंस)

यदि आप यूएनडीपी की रिपोर्ट की गहराई में जाएँ तो आप पाएंगे कि 58% यूरोप में स्थित प्रवासी अफ़्रीकियों ने जब बाहर जाने का निर्णय लिया था तो उनमें से अधिकतर या तो घरों में या स्कूल में नौकरी कर रहे थे, वे नौकरी कर रहे थे और उन्हें ठीक ठाक मजदूरी मिल रही थी. अपने देश में असुरक्षा की भावना और यह विचार कि बाहर इससे बेहतर भविष्य होगा. के कारण वे दूसरे देश जाते हैं. आधे से अधिक प्रवासियों को इस यात्रा के लिए उनके परिवारों ने आर्थिक मदद की थी, और 78% ने अपने परिवार को पैसे वापस भेजे थे.

विश्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि अफ़्रीकी देशों के लिए रेमिटेंस में बढ़ोत्तरी हुई हैवैश्विक प्रवृत्ति के अनुरूपअफ़्रीका के उप-सहारा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ़डीआईकी तुलना में रेमिटेंस के ज़रिये कहीं अधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई.

विश्व बैंक के अनुसार 2018 में रेमिटेंस के ज़रिये कुल 46 बिलियन डॉलर की आय हुई जो 2017 की तुलना में 10% अधिक थी. जिन देशों को अधिकतम रेमिटेंस प्राप्त हुए उनमें कोमोरोस, ज़ाम्बिया, लेसोथो, काबो वेर्दे, लाइबेरिया, ज़िम्बाब्वे, सेनेगल, टोगो, घाना और नाइजीरिया प्रमुख हैं.

यूएन कॉन्फ़्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट (यूएनसीटीएडीके अनुसारअफ़्रीका के सब-सहारा क्षेत्र में सकल एफ़डीआई प्रवाह 32 बिलियन डॉलर हुआ जो 2017 से 13% अधिक था, जो काफ़ी महत्पूर्ण है, लेकिन यह राशि रेमिटेंस की तुलना में कम थी.

प्रवासियों द्वारा अपने घरों में भेजी जाने वाली धनराशि निगमों और बैंकों द्वारा इन देशों में डॉलर के ज़रिये निवेश से अधिक महत्वपूर्ण है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रवासियों की तुलना में बैंकरों को कहीं बेहतर आदर सम्मान दिया जाता है.

अफ़्रीकी ऋण संकट 2.0

अफ़्रीका एक भारी ऋण संकट की दहलीज पर खड़ा है

पिछला ऋण संकट 1980 के दशक में व्यापक तीसरी दुनिया के ऋण संकट के रूप में उभरा थाअफ़्रीका के ग़ैर-औपनिवेशिकीकारण के इस दौर मेंउपनिवेशवाद द्वारा इसकी सम्पदा को बुरी तरह लूटे जाने के कारणअफ़्रीका को अपने विकास के लिए भारी मात्रा में कर्ज लेना पड़ालेकिन सबसे बुरा यह हुआ कि इसमें लंदन इंटरबैंक बॉरोइंग रेट (LIBOR) और अमेरिकी ट्रेजरी की ब्याज दरों द्वारा डॉलर-मूल्य के ऋण में हेरफेर किया गया था.

1980 के दशक में आसमान छूते क़र्ज़ ने लंबी अवधि तक कठोर रूप में मितव्ययी बनने और कई कष्टों को जन्म दियासाफ़ तौर पर यह क़र्ज़ तब तक चुकता नहीं हो सकता था जब तक बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने पूरी तरह से अफ़्रीकी संसाधनों का दोहन नहीं कर लिया और लूट के धन पर टैक्स भी देने से इंकार कर दियायही कारण था कि 1996 और 2005 में विश्व बैंक और आईएमएफ़ द्वारा क्रमशः बुरी तरह क़र्ज़ में डूबे ग़रीब देशों (HIPC) और बहुपक्षीय क़र्ज़ राहत पहल (MDRI) जैसी पहल का जन्म हुआइन क़दमों के ज़रिये, 2017 तक, 99 अरब डॉलर के ऋण दिए गएजिससे अफ़्रीका के क़र्ज़ों में ऋण से सकल घरेलू आय के प्रतिशत में 119% से 45% तक कमी आई.

यह ढांचा बदस्तूर जारी रहा- पश्चिमी देशों की बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अफ़्रीकी महाद्वीप की लूट को जारी रखने के लिए उपयोग किए जाने वाले तंत्र बदस्तूर जारी रहे जिसने ग़लत-मूल्य के हस्तांतरण पर कोई हमला नहीं किया गया, आधार के क्षरण और लाभ हस्तांतरण (BEPS) को जारी रखा. जब 2014 में वस्तुओं के मूल्य में झटके आने शुरू हुए, तो कई अफ़्रीकी देश धीरे-धीरे एक नए क़र्ज़ संकट में डूब गए. ये सभी नए कर्ज सरकारी नहीं हैं, बल्कि इसमें काफ़ी बड़ा अनुपात निजी क्षेत्र से लिया गये ऋण के रूप में है, जो विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार $ 35 बिलियन (2006) से बढ़कर $ 110 बिलियन (2017) तिगुना हो चुका है. ऋण को चुकाने की दर में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है, जिसका अर्थ है स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में गिरती भागेदारी, जैसा कि पहले छोटे उद्योगों और कम्पनियों के लिए पूंजी तक पहुँच थी.

वर्तमान मेंविश्व बैंक की संख्या के अनुसारअफ़्रीका के 54 राज्यों में से आधे देश जीडीपी की तुलना में भारी क़र्ज़ के संकट से जूझ रहे हैं, जिनमें से कईयों के यहाँ यह 60% की दहलीज़ पर पहुँच गया है जो संकट का संकेत हैइस क़र्ज़ वृद्धि की दर ने पूरे महाद्वीप में ख़तरे की घंटी बजा दी है.

इस बात का क्या मतलब निकाला जाए?

इसका मतलब है कि अगर पश्चिम में किसी प्रकार का आर्थिक संकट आता है तो यह अफ़्रीका के वित्त पोषण से खुद को अलग कर लेगा और इस क्षेत्र को एक और बड़े ऋण संकट में डुबो देगा, और लाखों लोगों को बेहतर जीविका के मौक़ों की तलाश के लिए मजबूर करेगा. अफ़्रीकी देशों और परिवारों में प्रवासी अफ्रीकियों द्वारा भेजे जाने वाले रेमिटेंस पर अब कफ़ी भरोसा हो चुका है. ये अब वित्तपोषण के संरचनात्मक धागे का हिस्सा बन चुके हैं.

प्रवासियों के ख़िलाफ़ नस्लीय भेदभाव एक बहुत बड़ी समस्या हैऔर इसे अपने आपमें ख़ुद से निपटना होगा.

लेकिन इससे भी गहरी एक दूसरी समस्या है जो बिना किसी प्रभावी उत्तर-उपनिवेशवाद की नीतियों के कारण बढ़ी है वह है अफ़्रीका के संसाधनों की लगातार होने वाली लूट की ढांचागत समस्या और इसके खुद की पांवों पर खड़ा होने के लिए ज़रूरी वित्त पोषण की कमी. बहुराष्ट्रीय निगमों को अफ़्रीकी संसाधनों की खुली लूट की अनुमति और लगभग लूट की शर्तों पर विदेशी बैंकों को अफ़्रीका को क़र्ज़ देने की छूट ने सीधे तौर पर संकट का एक अंतहीन जाल निर्मित कर दिया है जिसमें प्रवासन और बदले में रेमिटेंस से मिलने वाली आय एक मरहम-पट्टी का काम करती है.

यूरोप में शरणार्थी या प्रवासी संकट नहीं है. असली संकट तो अफ़्रीका में है, जहाँ चोर आमतौर पर कोई यूरोपीय कम्पनी होती है- जो इस महाद्वीप के साँस लेने की क्षमता को लगातार नज़रअंदाज़ करते रहते हैं.

विजय प्रसाद एक भारतीय इतिहासकारसंपादक और पत्रकार हैंवे Globetrotter, स्वतंत्र मीडिया संस्थान के प्रोजेक्टमें लेखक और मुख्य संवाददाता के रूप में कार्यरत हैंवे  LeftWord Books के मुख्य संपादक और ट्राईकॉन्टिनेंटलइंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिसर्च के निदेशक हैंप्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं.

यह लेख Globetrotterस्वतंत्र मीडिया संस्थान प्रोजेक्टद्वारा प्रस्तुत किया गया है.

सौजन्यIndependent Media Institute

अंग्रेजी में लिखा मूल लेख आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। 

Who’s Behind Growing Racism Against African Migrants?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest