आबकारी नीति मामला आप की छवि ख़राब करने के लिए भाजपा का हताशापूर्ण प्रयास : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि आबकारी नीति मामला ‘‘आम आदमी पार्टी (आप) जैसी ईमानदार पार्टी की छवि खराब करने के लिए’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक हताशापूर्ण प्रयास है।
उनकी यह टिप्पणी अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं उसे लागू करने में अनियमितता के आरोपों के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन के मामले में आरोपी दो व्यक्तियों को शनिवार को दिल्ली की अदालत से जमानत मिलने के बाद आई है।
अदालत ने कहा कि आरोपी राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ साक्ष्य उन पर लगे आरोपों को प्रथम दृष्टयता ‘‘साबित’’ करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूरा शराब घोटाला ही झूठा है। हम शुरू से यह कहते आ रहे हैं। अब तो अदालतों ने भी कहना शुरू कर दिया है। यह आप जैसी ईमानदार पार्टी की छवि खराब करने के लिए भाजपा का एक हताशापूर्ण प्रयास है।’’
The whole liquor scam is false. We were saying it from beginning. Now even courts have started saying it. Its a desperate measure by BJP to malign an honest party like AAP. https://t.co/kOAxeUt84x
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 8, 2023
अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने शनिवार को कहा था कि यह दर्शाता है कि पूरा मामला ही ‘‘फर्जी’’ है। साथ ही पार्टी ने गलत आरोप लगाने के लिए भाजपा को माफी मांगने को कहा।
हालांकि, भाजपा ने आप के वरिष्ठ नेताओं पर अदालत के आदेश को ‘‘तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से’’ पेश करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।