Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एग्ज़िट पोल : बंगाल में टीएमसी, केरल में एलडीएफ़ को बढ़त और तमिलनाडु में डीएमके की बड़ी जीत का इशारा

दो अन्य एग्ज़िट पोल के अनुसार, भाजपा सरकार की असम में वापसी की संभावना है और पुडुचेरी में भी जीतने का अनुमान है।
एग्ज़िट पोल

नई दिल्ली: अगर एग्ज़िट पोल पर विश्वास करें तो तमिलनाडु को छोडकर विधानसभा चुनावों में सत्ता विरोधी रुझान दिखाई नहीं देता है। अधिकांश एग्ज़िट पोल का अनुमान है कि हाल ही में हुए चुनावों में गैर-बीजेपी दल पांच राज्यों में से अधिकांश में सरकार बनाने जा रहे हैं और भगवा पार्टी दो बड़े दक्षिणी राज्यों - तमिलनाडु और केरल में कुछ सीटों पर जीत दर्ज़ कर सकती है। 

बढ़ती महामारी के बीच प्रखर तरीके से लड़े गए पश्चिम बंगाल के चुनाव में अधिकांश एग्ज़िट पोल का अनुमान है कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सत्ता में वापसी करेगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिसने टीएमसी और अन्य दलों से लगभग 100 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था दूसरे स्थान पर रहेगी और संयुक्त मोर्चा (वाम-कांग्रेस-इंडियन सेकुलर फ्रंट) तीसरे स्थान पर रहेगा।

पश्चिम बंगाल 

पश्चिम बंगाल में, टाइम्स नाउ-सी वोटर ने टीएमसी को स्पष्ट बहुमत के साथ 162 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है और बीजेपी को करीब 115 सीटें मिलने अनुमान है। 

ईटीजी रिसर्च ने अनुमान लगाया है कि टीएमसी को 164-176 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी को 105-115 और कांग्रेस-लेफ्ट अलायंस को 10-15 सीट मिलेंगी।

एबीपी सी-वोटर ने टीएमसी को: 152-164 सीटें, भाजपा को: 109-121 सीटें और कांग्रेस-वाम गठबंधन को: 14-25 सीटें दी हैं। 

सीएनएन न्यूज 18 ने टीएमसी को 162, भाजपा को 115, कांग्रेस-वाम गठबंधन को 15 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। 

हालांकि, रिपब्लिक-सीएनएक्स ने अपने एग्ज़िट पोल में भाजपा को 294 सीटों वाली विधानसभा में 138-148 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है जबकि टीएमसी को 128-138 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। 

हालांकि, जन की बात एक्जिट पोल ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को मजबूत बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है, उसने इसे 162-185 सीटें दीं हैं, जबकि सत्ताधारी टीएमसी को 104-121 सीटें।

केरल 

केरल में, ज्यादातर एग्ज़िट पोल बता रहें है कि पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार सत्ता में वापस आ रही है, जिसने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के खिलाफ चुनाव लड़ा है। ज्यादातर पोल में भाजपा को दक्षिणी राज्य में कुछ खास न मिलने का इशारा किया गया है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्ज़िट पोल के अनुसार, एलडीएफ को करीब 104-120 सीटें, यूडीएफ को 20-36 सीटें और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। 

टुडेज़ चाणक्य के अनुसार, एलडीएफ को 102±9 सीटें, यूडीएफ को 35± 9 सीटें और भाजपा को 3±  सीटें, और अन्य को शून्य से 3 सीटें मिल सकती हैं।

भगवा-झुकाव या रुझान वाले वाले रिपब्लिक-सीएनएक्स एग्ज़िट पोल ने एलडीएफ को 72-80 सीटों दी हैं, जबकि यूडीएफ को 58-64 सीट और एनडीए के 1-5 सीटों पर जीत की भविष्यवाणी की है। 

असम 

असम में, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने 126-सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के लिए 75-85 सीटों और महाजोत या कांग्रेस-नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन के लिए 40-50 सीटों की भविष्यवाणी की है, जिसमें वामपंथी दल भी शामिल हैं।
हालांकि, टुडेज़ चाणक्य ने भगवा गठबंधन को 70 सीट और महाजोत के लिए 56 सीटों की भविष्यवाणी की है।

एबीपी-सी-वोटर ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 58-71 सीटें, कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाजोत को 53-66 सीटें और अन्य को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स ने भाजपा गठबंधन को 74-84 सीटों के साथ बढ़त दिखाई है, और कांग्रेस गठबंधन को 40-50 सीटें तथा अन्य को 0-3 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। 

तमिलनाडु 

अधिकांश एग्ज़िट पोल ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम यानि डीएमके के नेतृत्व वाले गठजोड़ को भारी बहुमत से जीतने का अनुमान लगाया है, जिस जोत में कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं।

टुडेज़ चाणक्य के अनुसार, सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक गठबंधन को 57 ± 11 सीटें मिलेंगी, जबकि डीएमके गठबंधन को 175± 11 सीटें मिलेंगी और अन्य को 2± 4 सीटें मिलेंगी।

रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स ने एआईएडीएमके गठबंधन को 58-68 सीटें, डीएमके गठबंधन को 160-170 सीटें और अन्य को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

पी-मार्क़ ने अन्नाद्रमुक गठबंधन को 40-65 सीट, डीएमके गठबंधन को 165-190 सीट और अन्यों को 1-3 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है। 

पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में, दो एक्जिट पोल- रिपब्लिक-सीएनएक्स और एबीपी-सी-वोटर- ने 30 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 16-20 और 19-23 सीटें एनडीए को दी हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Exit Polls Give Edge to TMC in Bengal, Big Win for DMK in TN, LDF in Kerala

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest