Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़ैज़ भाई, जय श्रीराम!

कबीर को जब मज़हब के दायरे में बांधने की कोशिश हुई तब भरे बाज़ार के बीच खड़े हो कर अपने दोहों से इस समाज की चादर को मज़बूती से बुनने की कोशिश कबीर ने जारी रखी। फ़ैज़ भाई, हम भी पागलों की तरह आपको ‘जय श्री राम’ बोल रहे हैं। हमें माफ़ कीजिए, हमपर हँस दीजिये।
faiz ahmad faiz
Image courtesy: Amar Ujala

प्रिय फ़ैज़भाई,

चौंक गए? आज कल कोई मुझे अपने नाम से पुकारे तब भी डर महसूस होता है। मैं तो अजनबी आदमी, आपके मुझे पहचानने की कोई संभावना नहीं है। आपके चले जाने के बाद मेरा जन्म हुआ। तो हम दोनों की जीवनरेखा भी कहीं मिलती नहीं और आज अचानक इस रास्ते पे आपके साथ मुलाकात होना बड़ी अजीबोग़रीब बात है। और ये देखिए न भीड़! भीड़ कहां, ये तो झुंड है। और ऐसे झुंड के बीच दो इन्सानों का मिलना संभव है क्या! 

शायद आपको पता नहीं होगा; पर हम दोनों की मुलाकात हो गयी थी नारायण सुर्वे के विश्वविद्यालय में। उनकी कविता उभरकर आई आपकी प्रेरणा से। बाद में मैं मेघना पेठे की एक कथा पढ़ रहा था- ‘आए कुछ अब्र’ और फिर सोचने लगा की ये टायटल क्यों दिया होगा? गूगल गुरु ने तो आपकी 'आए कुछ अब्र कुछ शराब आए/इसके बाद आए जो अज़ाब आए’ इस शेर तक पहुंचा दिया। दिल पर बादल छा जाते हैं और धुंधलके में ना साफ़ उजाला होता है न घना अंधेरा। ऐसी ही एक मायूस शाम को किसी टीले पर तन्हा मंडराते हुए आपकी दो पक्तिंयां मिलने आईं : 

दिल नाउम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है 

लंबी है ग़म की शाम, मगर शाम ही तो है

एक ऐसी छोटी सी आशा की किरन मिल जाए तो बात बन जाती है। पर ये किरन कहीं बाहर से मंगवाने से नहीं आती। वो तो अंदर से आनी चाहिए और दिल के हर कोने तक पहुंचनी चाहिए।

फिर आपसे मुलाकात होती रही। किताबों के पन्नों में, यहां वहां। कभी आंदोलन में आपकी कविता पढ़ती लडकी के साथ आप मिले तो कभी हिंदी साहित्य का भंडार हमारे लिए खोलनेवाली प्रो. शशिकला राय की मुस्कान में आप झलके। कभीकभार रेख़्ता पर आपके साथ गुफ़्तगू होती रही। आपको इस सबकी ख़बर हो इसलिए यह ख़त लिख रहा हूँ।

कुछ दिन पहले एक मज़ेदार बात हुई। ये क़िस्सा आपके साथ साझा करने के वास्ते लिख रहा हूँ।

आपकी ‘हम देखेंगे’ यह हमारी पसंदीदा नज़्म। कभी बुलावा करने पर बड़ी आसानी से यह नज़्म हाज़िर हो जाती है। हाल ही में IIT कानपुर के छात्रों ने सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ एक जुलूस निकाला, जिसमें ‘हम देखेंगे’ भी शामिल थी। हम सब की आवाज़ों को एक साथ पिरोती हुई यह इंक़लाबी नज़्म। बेख़ौफ़ बुलंद जज़्बे के साथ ‘लाज़िम है कि हम भी देखेंगे’ यह पुकार करते हुए उस दिन के वादे की याद दिलाने वाली यह नज़्म। यह वह दिन है कि जब हुकुमत के सारे तख़्त गिरेंगे और तुम्हारा-मेरा, हम सब का राज आएगा। वहां शायद वह ऊपरवाला ख़ुदा नहीं होगा, वहाँ तुम्हारे और मेरे अंदर का ख़ुदा होगा। सगुन- निर्गुन लांघ के तुम्हारे और मेरे होने की एहसास दिलाने वाले आपके लफ़्ज़।

आप कहेंगे मेरी ही शायरी मुझे समझाओगे! लेकिन आप सुनिये तो सही। मज़ेदार बात तो आगे है। आपकी यह नज़्म हिंदू-विरोधी है यह इल्ज़ाम आंदोलनकारियों पर लगाया गया। यह नज़्म वाक़ई हिंदू विरोधी है कि नहीं इसकी जांच करने के लिए एक समिती गठित की गयी है।

हाँ, यह मैं जानता हूँ कि यह नज़्म आपने पाकिस्तान के तानाशाह जनरल ज़िया उल हक़ के ख़िलाफ़ हुए इंक़लाब के दौरान लिखी थी। मैं यह भी जानता हूँ कि आप नास्तिक थे और उस पार लोग आपको मुस्लिम-विरोधी समझ रहे थे! पाकिस्तान के क़ैदख़ाने में ही तो आपने ‘ज़िंदान नामा’ और ‘दस्त-ए-सबा’ लिखी। लेकिन इनको यह सब कौन बताए फ़ैज़ भाई? सच कहूं, आपको मुबारकबाद ही देनी है मुझे। ज़िन्दगी भर आप पर मुस्लिम-विरोधी होने के आरोप हुए और अब आपके इन्तक़ाल के बाद हिंदू-विरोधी होने के आरोप! आप तो हर मज़हब के विरोधी निकले, यही तो साबित होता है इससे। इन्सान होने का इससे बुलंद सबूत और हो भी क्या सकता है!

आपको सच बताऊं, यह ज़माना ही शायरी के खो जाने का है। शायरी को समझने कि क़ाबिलयत ही नहीं यहाँ की हुक़ूमतों में। समझना तो दूर की बात, इनको तो कविता से डर लगता है। अपने तख़्त की नींव हिलने के ख़ौफ़ में ही तो यह रात दिन लगे रहते हैं। इसीलिए तो इस्मत चुग़ताई और सफ़दर हाश्मी को तालीम से बाहर का रस्ता दिखाते हैं यह लोग। लेकिन मुझे बताएँ फ़ैज़ भाई, इन सबको हमारे दिलों से कौन निकाले भला!

अभी कल ही तो आपके बारे में बात हो रही थी- आपने ‘अल्लाह’ की बजाय ‘इन्सान’ लिखा होता तो कितना अच्छा होता, कोई कह रहा था। मज़े की बात है ना, शायर अब क्या लिखे इसके भी दस्तूर बनते जा रहे हैं. अभी बस कुछ ही दिनों कि बात होगी कि हुक्मरान हमें नज़्में भी लिखके दें रेडीमेड। आपकी नज़्म में मौजूद ‘अन-अल-हक़’ यानी ‘मैं ही ख़ुदा हूँ' के नारे के लिए शहीद होने वाले सूफ़ी शायर मन्सूर हजीबा को इन लोगों ने क्या कहा होता?

फ़ैज़ भाई, आपका नामांकन नोबेल के लिए हुआ था, यह बात हाल में ही कहीं पढ़ी। नोबेल मिले या ना मिले, लेकिन आपकी शायरी को आज के दौर में अहमियत हासिल होना और लाखों जवान लड़के लड़कियों ने रस्ते पर आ के ‘हम देखेंगे’ कहते हुए अपनी आवाज़ें बुलंद की, इससे क़ीमती और क्या हो सकता है!

येशू ने कहा था कि हे ईश्वर, इनको माफ़ करना के यह क्या कर रहे हैं, इनको ख़बर नहीं। कबीर को जब मज़हब के दायरे में बांधने की कोशिश हुई तब भरे बाज़ार के बीच खड़े हो कर अपने दोहों से इस समाज की चादर को मज़बूती से बुनने की कोशिश कबीर ने जारी रखी। फ़ैज़ भाई, हम भी पागलों की तरह आपको ‘जय श्री राम’ बोल रहे हैं। हमें माफ़ कीजिए, हमपर हँस दीजिये। फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ कौन है, यह मालूम नहीं बेचारों को। शायरी भूलकर ख़ून से लथपथ इस नफ़रत भरे माहौल में फिर से आपके ही शेर आ कर गले लगाते हैं :

यह दाग़ दाग़ उजाला, यह शब-ग़ज़ीदा सहर

वो इंतज़ार था जिसका, यह वो सहर तो नहीं...

सच है फ़ैज़ भाई, यह वो सुबह भी नहीं। यह वो देश भी नहीं। जिस ख़ूबसूरत हसीन देश का सपना हमने देखा, यह वो देश नहीं, यह तो सच है… पर यह दिल नाकाम है लेकिन नाउम्मीद नहीं।

शुक्रिया फ़ैज़ भाई.

अपना ख़याल रखिये और हमें माफ़ कर दीजिये।

‘नए भारत’ में पुराने भारत की तस्वीर ढूंढता हुआ

आप का छोटा दोस्त 

श्रीरंजन 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest