Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसानों का संघर्ष तेज़, रोज़ाना होगा क्रमिक अनशन, 23 को मनाया जाएगा ‘किसान दिवस’

किसानों ने अपना संघर्ष और तेज़ कर दिया है। सोमवार सुबह से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है। अब किसान अलग-अलग समूहों में रोज़ भूख-हड़ताल करेंगे। इसके अलावा 23 दिसंबर को आम लोगों से भी एक वक़्त का भोजन न बनाने की अपील की गई है।
किसानों का संघर्ष तेज़

इस हाड़कंपा देने वाली सर्दी के बावजूद केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। दिल्ली और आसपास में रविवार को पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान था। लेकिन सरकार और उसके नुमाइन्दे इन किसनो की मांग पर विचार करने के बजाय चुनावी चकल्लस और बाकी तमाम हथकंडे अपना कर इस अंदोलन को ख़त्म कराने की जुगत में लगी दिख रही है।

उधर, किसान अपना संघर्ष और तेज़ कर रहा है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करे रहे किसानों ने सोमवार सुबह से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। किसान नेताओं के अनुसार प्रदर्शन कर रहे किसान अलग-अलग समूहों में भूख-हड़ताल करेंगे हर समूह में 11 लोग रहेंगे।

इस बीच सरकार ने किसानों को बातचीत दोबारा शुरू करने को लेकर पत्र भेजा है, हालांकि उसमें किसी भी तारीख का ज़िक्र नहीं है। किसान नेताओं ने इसे सरकार का ढोंग कहा। उन्होंने कहा हम बातचीत के लिए हमेशा तैयार थे सरकार ही समय नहीं दे रही है अभी भी सरकार ने पत्र भेजा है समय दिया ही नहीं है।

शाहजहांपुर बॉर्डर पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेता अमराराम व पेमाराम के नेतृत्व में 13 दिसंबर से पड़ाव शुरू हुआ था, जो आज नौवें दिन में प्रवेश कर गया। इस दिसंबर में जमाव बिंदु तापमान के बावजूद किसानों के हौसले बुलंद हैं। उपस्थिति दिनों दिन ज्यादा होती जा रही है। आज किसान मोर्चा कि संयुक्त बैठक के आह्वान पर शाहजहांपुर बॉर्डर पर अमराराम के नेतृत्व में 11 साथी क्रमिक अनशन पर बैठे। इसी तरह बाकी मोर्चों पर भी किसान अनशन पर बैठे हैं। अब यह क्रम रोज़ चलेगा।

अनशन से पूर्व अमराराम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की "यह आंदोलन आम आदमी व किसानों के लिए आर-पार की लड़ाई है। इन काले कानूनों को वापस लेने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। किसान जीतेगा और सरकार हारेगी हिंदुस्तान अडानी-अंबानी की जागीर नहीं, यह एक अरब 35 करोड़ लोगों का देश है जिसको बड़ी मेहनत से किसानों और मजदूरों ने बनाया है।"

अमराराम ने आगे कहा, "राजस्थान के अन्नदाता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे बॉर्डर पर पहुंच कर किसानों के इस महाकुंभ में अपनी उपस्थिति की दर्ज कराएं ताकि इस आंदोलन से सरकार को काले कानून वापस लेने के लिए मजबूर किया जा सके।”

सड़क पर किसान,सरकार चुनाव प्रचार और आंदोलन को कमज़ोर करने में व्यस्त

आपको बता दें कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान बीते करीब चार हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। जबकि सरकार और सत्ताधारी बीजेपी चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त है।

इसका उदाहरण हमे रविवार को देखने को मिला जब देश के गृहमंत्री बंगाल में चुनावी सभा कर रहे थे। इसमें कोई बुराई नहीं कि वो चुनावी सभा करें, लेकिन सवाल यह है कि कोरोना का बहाना बनाकर इस सरकार ने संसद का सत्र बुलाने से इंकार किया है। इसलिए सवाल तो बनता है कि अगर संसद सत्र के लिए कोरोना है तो फिर चुनावी सभा में कैसे नहीं है?

हालांकि ये बात साफ़ हो गई है कि सरकार यह सब नाटक केवल नए कृषि विधयेक पर चर्चा से बचने के लिए कर रही है। लेकिन किसान इसबार सरकार के हर चाल की तोड़ लेकर आया है।

आंदोलन पर डिजिटिल स्ट्राइक की कोशिश

आंदोलन के दौरान फ़ेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म जो खुद के निष्पक्ष होने का दावा करते हैं, वो भी सत्ता के पक्ष में दिखी जब रविवार देर शाम उसने किसानों के अपने पेज किसान एकता मोर्चा के एक लाइव सेशन के दौरन उनके पेज को समाज के लिए ठीक न बताते हुए डिलीट कर दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ मज़बूत मुहिम ने फेसबुक को मजबूर किया कि वो इस पेज को दोबारा बहाल करे। यह तिकड़म सरकार पर उल्टी पड़ती दिखाई दी क्योंकि जब से यह पेज़ रिस्टोर हुआ है इसके लाइक की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ी है।

किसानों को धमकाने और डराने का काम कर रही है बीजेपी की राज्य सरकारें!

किसान नेताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दिल्ली चलो को लेकर तैयारी कर रहे किसानों को योगी सरकार ने 50 लाख का नोटिस भेजा है। हालांकि बाद में सफाई दी कि वो 50 लाख नहीं 50 हज़ार था। लेकिन यह भी शायद ही पहली बार ही हुआ है कि दिल्ली अंदोलन करने जाने को लेकर तैयारी कर रहे किसानो को नोटिस भेजा गया हो।

दूसरी तरफ हरियाणा सरकार भी अंदोलन करे रहे किसानो को परेशान कर रही है। जबकि हरियाणा बीजेपी ने अंदोलन को तोड़ने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ने शुरू कर दिए। उन्होंने एसवाईएल मुद्दे को लेकर धरना दिया, हालांकि उनके इस धरने में गिनती को लोग ही पहुंचे। किसानों ने वहां पहुंचकर भी प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे बीजेपी के मंसूबों पर पानी फिर गया।

इस बीच, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठनों में से एक भारतीय किसान यूनियन (एकता-उग्राहां) ने रविवार को कहा कि एक केंद्रीय एजेंसी ने उससे उसकी पंजीकरण की जानकारी जमा करने को कहा है, जो उसे विदेशी धनराशि प्राप्त करने की इजाजत देती है।

बीकेयू (एकता-उग्राहां) के अध्यक्ष जोगिंदर उग्राहां और इसके महासचिव सुखदेव सिंह ने केंद्र सरकार की मांग के बारे में खुलासा किया और आरोप लगाया कि ‘‘केंद्र सभी रणनीति का उपयोग कर रहा है क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य आंदोलन को विफल करना है।’’

विदेशी अंशदान (नियमन) कानून (एफसीआरए) विदेशी निधि प्राप्त करने वाले किसी भी संगठन के लिए पंजीकरण अनिवार्य करता है।

सुखदेव सिंह ने कहा, ‘‘केंद्र के तहत आने वाले एक विभाग ने एक ई-मेल भेजा है, जो हमें पंजाब में हमारे बैंक की शाखा के माध्यम से प्राप्त हुआ है। ई-मेल में कहा गया है कि हमें विदेशों से मिले दान के संबंध में पंजीकरण विवरण देना चाहिए, अन्यथा इसे वापस भेज दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बैंक प्रबंधक ने मुझे वह ई-मेल दिखाया जो विदेशी मुद्रा विभाग द्वारा भेजा गया है।’’

केंद्र की मांग के समय पर सवाल उठाते हुए, सिंह ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन केंद्र के खिलाफ है और वे वह सभी बाधाएं उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे, जो वे कर सकते हैं। वे सभी हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य आंदोलन को विफल करना है।’’

25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली रोकेंगे किसान

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में अपने आंदोलन को तेज करते हुए किसान यूनियनों ने रविवार को घोषणा की कि वे 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला ने बताया कि किसान 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी टोल बूथ पर हम टोल वसूली नहीं होने देंगे, हम उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे। 27 दिसंबर को हमारे प्रधानमंत्री अपने ‘मन की बात’ करेंगे और हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि उनके भाषण के दौरान ‘थालियां’ बजाएं।’’

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि इस दिन वे एक वक़्त का भोजन न पकाएं।’’

इसके अलावा देश भर में किसानों ने रविवार को श्रद्धांजलि दिवस भी मनाया और उन किसानों को श्रद्धांजलि दी जिनकी मौत इस आंदोलन के दौरान हुई है।

किसान संगठनों ने दावा किया है कि आंदोलन में शामिल 30 से अधिक किसानों की दिल का दौरा पड़ने और सड़क दुर्घटना जैसे विभिन्न कारणों से मौत हुई है। किसानों ने कुछ स्थानों पर ‘अरदास’ भी की।

(समाचार एजेंसी भाषा के कुछ इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest