Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलीपींस के सांसद और एक्टिविस्ट ने नेताओं की हत्याओं की जांच की मांग की

वामपंथी मकाबायान ब्लॉक के सांसदों ने फिलीपींस की प्रतिनिधि सभा से हाल में टुमंडोक समुदाय के नेताओं की सामूहिक हत्याओं की जांच की मांग की।
फ़िलीपींस

फिलीपींस की प्रतिनिधि सभा में सांसदों ने हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा की गई छापेमारी में लोगों की बड़े पैमाने पर हत्याओं की संसदीय जांच की मांग की है। सोमवार 4 जनवरी को वामपंथी मकाबायान ब्लॉक के छह सांसदों द्वारा सदन प्रस्ताव संख्या 1449 लाया गया। मकाबायान ने सदन से दिसंबर में पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त छापेमारी में टुमंडोक समुदाय के नौ नेताओं की हत्या की जांच शुरू करने का आग्रह किया है।

बाायान मुना, एसोसिएशन ऑफ कंसर्नड टीचर्स (एसीटी) और गैब्रिएला वुमेन्स पार्टी सहित कई प्रगतिशील और वाम-पंथी समूह वाले इस ब्लॉक ने इन हत्याओं की कड़ी निंदा की। सोमवार को जारी एक बयान में इस ब्लॉक ने इन हत्याओं को "बेहद चौंकाने" वाला बताया। बयान में कहा गया, "उनकी मौत इस प्रशासन के कार्यकाल में मारे गए किसानों की लंबी सूची में शामिल हो गई हैं।"

इस बयान में कहा गया, "गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों की निर्मम हत्या देश में मानवाधिकारों की स्थिति के साथ-साथ हमारे देश पर राज करने वाली उग्रता का प्रतीक है।" सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि ये पीड़ित "अपने संबंधित बरंगेज (जिलों) में जाने-माने नेता थें।" वे अपने समुदायों में सैन्यीकरण और अधिकारों के उल्लंघन का विरोध कर रहे थे। ”

सांसदों ने कहा, “वे जमीन हथियाने और इलोइलो के कलिनोग में जालौर मेगा डैम के निर्माण के खिलाफ प्रतिरोध में भी सक्रिय थे। इस डैम के चलते उनके पैतृक जमीनों पर बाढ़ का खतरा और हजारों स्थानीय लोगों और किसानों के विस्थापित होने का खतरा है। इन कारणों से उन्हें गिरफ्तारियों और हत्याओं से पहले सेना द्वारा चिन्हित किया गया था।”

नागरिक समाज के सदस्य भी जांच और कार्रवाई के इस आह्वान में शामिल हो गए हैं। मानव अधिकारों की वकालत करने वाले समूह कारापाटन ने इन हत्याओं, गुमशुदगी और गिरफ्तारियों की जांच के लिए मानव अधिकार आयोग की मांग की है। जिस दिन ये प्रस्ताव पेश किया गया उस दिन नेशनल काउंसिल ऑफ चर्च (एनसीसीपी) और अन्य सिविल सोसाइटी समूहों ने रोड्रिगो डुटेर्टे की सरकार के कार्यकाल में इन हत्याओं और राजनीतिक हिंसा के खिलाफ कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest