Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली के पटपड़गंज में प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

दमकल विभाग ने बताया कि हादसे में बिहार के रहने वाले फूल देव की जान चली गई, जो वहां काम करता था। वह जब आग लगी तो इमारत में सो रहा था और दम घुटने से उसकी जान चली गई।
पटपड़गंज में प्रिंटिंग प्रेस में लगी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रिंटिंग प्रेस में गुरूवार को तड़के आग लगने से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने आज यहां इसकी जानकारी दी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को तड़के करीब दो बजकर 38 मिनट पर उन्हें आग लगने की सूचना मिली और दमकल विभाग की 30 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह आठ बजे आग पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि इमारत में किसी के फंसे होने की आशंका को दूर करने के लिए उसकी तलाशी ली गई।

उन्होंने बताया कि आग ने बेसमेंट को र्छोड़कर भूतल, पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें ‘कावेरी प्रिंटिंग प्रेस’ में आग लगने की जानकारी तड़के पौने तीन बजे प्रबंधक योगेश ने फोन कर दी थी। प्रेस के मालिक की पहचान अतुल और अनुज गोयल के तौर पर हुई है, जो सुखदेव विहार के निवासी हैं।

दमकल विभाग ने बताया कि हादसे में बिहार के रहने वाले फूल देव की जान चली गई, जो वहां काम करता था। वह जब आग लगी तो इमारत में सो रहा था और दम घुटने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि उसके शव को लाल बहादूर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है और उसके परिवार के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest