Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गाजियाबाद बाढ़: लोनी में क्या है हालात, राहत कैंपों में किस हाल में रह रहे है पीड़ित!

यमुना में आई बाढ़ से दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया है । वहां हालत बेहद ही चिंताजनक है । गाजियाबाद के लोनी ट्रॉनिका सीटी औद्योगिक क्षेत्र में भी पानी भर गया । इसके आस पास के इलाकों में बड़ी संख्या में रहने वाले मजदूर परिवारों को पलायन करना पड़ा है । 

यमुना में आई बाढ़ से दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया है । वहां हालत बेहद ही चिंताजनक है । गाजियाबाद के लोनी ट्रॉनिका सीटी औद्योगिक क्षेत्र में भी पानी भर गया । इसके आस पास के इलाकों में बड़ी संख्या में रहने वाले मजदूर परिवारों को पलायन करना पड़ा है । 

गुरुवार रात को बागपत के सुहानपुर गांव के पास बांध टूटने के बाद से सुहानपुर, अलीपुर, बदरपुर , मीरपुर सहित कई निचले इलाकों में पानी भर गया है । इसके बाद से बड़ी संख्या में लोग अपनी जान बचाकर बांध के ऊपर रह रहे है । न्यूज़क्लिक टीम ने बदरपुर गांव का दौरा किया और वहां के हालत बेहद चिंताजनक है । वहा सरकारी राहत के नाम पर शून्य था लोग परेशान थे और सरकार पर अनदेखी और बदिंतजामी का आरोप लगा रहे है । देखिए ग्राउंड रिर्पोट 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest