Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गोवा चुनाव: राज्य में क्या है खनन का मुद्दा और ये क्यों महत्वपूर्ण है?

गोवा में खनन एक प्रमुख मुद्दा है। सभी पार्टियां कह रही हैं कि अगर वो सत्ता में आती हैं तो माइनिंग शुरु कराएंगे। लेकिन कैसे कराएंगे, इसका ब्लू प्रिंट किसी के पास नहीं है।

गोवा में खनन एक प्रमुख मुद्दा है। सभी पार्टियां कह रही हैं कि अगर वो सत्ता में आती हैं तो माइनिंग शुरु कराएंगे। लेकिन कैसे कराएंगे, इसका ब्लू प्रिंट किसी के पास नहीं है। क्योंकि, खनन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोका गया है। भाजपा भी कह रही है कि वो खनन शुरु कराएगी। लेकिन पिछले दस साल से सत्ता में होने के बावजूद माइनिंग शुरु क्यों नहीं करा पाई? इसका जवाब भाजपा नहीं दे रही। गोवा में खनन की आय राज्य के कुल बजट से भी ज्यादा है। खनन गोवा की राजनीति को गहरे तक प्रभावित करता है। कुल मिलाकर गोवा में खनन का मुद्दा क्या है? राजनीति से उसका क्या संबंध है? किस तरह से कुछ लोग इस संपदा को लूट रहे हैं? पर्यावरण के साथ क्या हो रहा है? ये जानने के लिए हमने गोवा फाउंडेशन के शोध निदेशक राहुल बसु से बातचीत की है। गोवा फाउंडेशन गोवा में खनन के मुद्दे पर लंबे समय से काम कर रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest