जनादेश-2022: यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी की वापसी और पंजाब में आप की जीत के मायने
दो महीने लंबी चली चुनावी कवायद के बाद आज नतीजे सामने आ गए। पांचों चुनावी राज्यों यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में चार राज्यों में तस्वीर बिल्कुल साफ़ है। तस्वीर तो यूपी की भी साफ़ हो गई है, लेकिन 403 सदस्यीय विधानसभा में रुझानों का अंतिम परिणाम में बदलना अभी बहुत जगह बाकी है। ख़ैर इस तस्वीर के मुताबिक पंजाब के अलावा चार राज्यों में बीजेपी ने वापसी की है और पंजाब में आप ही आप (आम आदमी पार्टी) है। यहां कांग्रेस को बहुत बुरी शिकस्त मिली है। इस विशेष कार्यक्रम में हम चर्चा कर रहे हैं कि इस जनादेश का क्या मतलब है, क्या मायने हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।