OPS की माँग पर 1 अक्टूबर को दिल्ली में जुटेंगे देशभर के सरकारी कर्मचारी
1 अक्टूबर 2023 को नेशनल मूमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के बैनर तले देशभर से लाखों कर्मचारियों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी। इस रैली को पेंशन शंखनाद महारैली का नाम दिया गया है।
1 अक्टूबर 2023 को नेशनल मूमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के बैनर तले देशभर से लाखों कर्मचारियों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी। इस रैली को पेंशन शंखनाद महारैली का नाम दिया गया है। इसकी तैयारी और इसके उद्देश्य को समझने के लिए न्यूज़क्लिक ने National Movement for Old Pension Scheme (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु से बातचीत कीI
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।