Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रीस : स्वास्थ्यकर्मी इस क्षेत्र में और संसाधनों की मांग को लेकर मुखर

प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने और अधिक स्टाफ भर्ती करने की मांग की है साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फंडिंग करने और उनके वेतन व पेंशन में पर्याप्त वृद्धि की मांग की।
ग्रीस : स्वास्थ्यकर्मी इस क्षेत्र में और संसाधनों की मांग को लेकर मुखर

गुरुवार 28 जनवरी को ग्रीस के स्वास्थ्य कर्मियों ने अधिक कर्मचारियों और संसाधनों की मांग करते हुए प्रभावी रूप से भयावह महामारी का मुकाबला करने के लिए नेशनल डे ऑफ एक्शन के हिस्से के रुप में अपने अस्पताल में इकट्ठा हुए। फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ हॉस्पीटल डॉक्टर ऑफ ग्रीस (ओईएनजीई) के नेतृत्व में डॉक्टर भी नेशनल डे ऑफ एक्शन में शामिल हुए। एथेंस, थेसालोंकी,हेराक्लिओन, त्रिकला आदि शहरों के अस्पतालों में लोग इकट्ठा हुए। स्वास्थ्य कर्मियों ने आर्थिक संकट के कारण 2012 से पहले की दरों को बहाल करके अपने वेतन और पेंशन में पर्याप्त वृद्धि की मांग की है।

डे ऑफ एक्शन को लेकर ओईएनजीई ने कहा है कि न्यू डेमोक्रेसी (एनडी) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रस्तुत अप्रत्यक्ष वास्तविकता महामारी के प्रबंधन के लिए अपनी आपराधिक जिम्मेदारियों को छिपा नहीं सकती है।

प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़े पैमाने पर तत्काल भर्ती, पूर्ण तथा पर्याप्त सरकारी फंडिंग, टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर अधिक स्टाफ तथा सहायता,लोगों को समय पर और सामूहिक टीकाकरण के लिए सभी उपलब्ध सुरक्षित टीकों के इस्तेमाल, कार्यस्थल, स्कूल तथा पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सुरक्षा, महामारी से निपटने के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा केंद्रों को सूचीबद्ध करना और सरकारी योजना में उनको शामिल करना, एक व्यावसायिक रोग के रूप में काम पर स्वास्थ्य कर्मियों के बीच COVID -19संक्रमण को दर्ज करना और वेतन व पेंशन में पर्याप्त वृद्धि की मांग की।

प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों (पीएचसी) के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने 3 फरवरी को डे ऑफ एक्शन के लिए आह्वान किया था ताकि प्राथमिक उपचार की विकट समस्याओं और इसे मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता को उजागर किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय के पास रैली के साथ साथ 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल और संसद तक रैली निकालने का समय 16 फरवरी निर्धारित है। पिछले साल भी कई मौकों पर यूनान के स्वास्थ्य कर्मियों ने महामारी से लड़ने के लिए और अधिक कर्मचारियों की बहाली और संसाधनों की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

28 जनवरी तक ग्रीस में 5742 मौतों के साथ 1,54,796 COVID-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest