Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रीन-लेफ़्ट पार्टी फ्रांस के स्थानीय निकाय चुनावों में बड़ी जीत की ओर

पेरिस में सोशलिस्ट पार्टी की ऐन्नी हिडाल्गो ने लगातार दूसरी बार मेयर पद पर जीत हासिल कर ली है।
ग्रीन-लेफ़्ट पार्टी

रविवार 28 जून को फ्रांस के स्थानीय निकाय चुनावों के अंतिम दौर में सत्तारूढ़ सेंट्रिस्ट रिपब्लिक ऑन द मूव पर लेफ्ट पार्टियों को निर्णायक बढ़त मिली है। यूरोप इकोलॉजी में नवीनतम रुझानों के अनुसार ग्रीन्स पार्टी (ईईएलवी) सबसे अधिक प्रमुख शहर में जीत दर्ज कर सकती है।

अब तक घोषित परिणामों के अनुसार ईईएलवी ने पहले से ही लियोन, स्ट्रैसबर्ग और बोर्डोक्स सहित आठ प्रमुख शहरों में जीत का दावा किया है। पूरे फ्रांस में 4827 से अधिक शहरों और क़स्बों में चुनाव हुए थे।

राजधानी पेरिस में सोशलिस्ट पार्टी के मौजूदा मेयर एन्नी हिडाल्गो ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन की रिपब्लिक ऑन द मूव (एलआरईएम) पार्टी के एग्नेस बुज़िन को हराने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल के लिए जीत दर्ज कर लिया है। इसमें राष्ट्रपति की पार्टी तीसरे स्थान पर आई है।

2016 में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन द्वारा बनाई गई एलआरईएम पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही थी।

फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा शहर मार्सिले में पर्यावरणविद् और वाम गठबंधन के उम्मीदवार मिशेल रूबिरोला अपनी रूढ़िवादी पार्टी प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ 10% से अधिक वोटों से आगे चल रही थीं।

एग्जिट पोल के अनुसार मैक्रोन की एलआरईएम कोई भी बड़े शहर के चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकती है। हालांकि, प्रधानमंत्री एडुआर्डो फिलिप ने उत्तरी क्षेत्र के बंदरगाह शहर ले हैवर में मेयर सीट जीत ली।

मरीन ले पेन की अगुवाई वाली अति दक्षिणपंथी और आप्रवासी-विरोधी नेशनल रैली ने दक्षिणी शहर पेर्पिग्नन में मेयर पद पर जीत हासिल कर लिया है। उनके उम्मीदवार लुईस एलियट ने मौजूदा कंजर्वेटिव पार्टी के मेयर को हराकर इस शहर के मेयर पद पर जीत हासिल की। यह पहला मौका है जब 10,0000 से अधिक निवासियों वाले किसी शहर में नेशनल रैली जीत गई है।

रविवार के हुए चुनाव में भाग लेने वाले मतदाताओं की संख्या ऐतिहासिक रुप से कम थी। इस चुनावों में सिर्फ 34.67% मतदाता ही वोट डालने के लिए अपने घरों से निकले। 2014 में हुए पिछले चुनावों में 52% से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था।

मतदान का पहला दौर 15 मार्च को आयोजित किया गया था। इसमें भी कम संख्या में अर्थात 39% के क़रीब मतदाताओं ने मतदान किया था। अंतिम दौर का चुनाव मूलतः 22 मार्च को निर्धारित था। हालांकि, COVID-19 से संबंधित लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फ्रांस यूरोप में 163,000 संक्रमणों और 30,000 से अधिक मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest