Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ज्ञानवापी अपडेट : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे दिन भी सर्वे,  जांच पूरी होने की उम्मीद

सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का सच क्या है? दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं। हालांकि अदालत में अधिकृत जांच रिपोर्ट 17 मई को पेश की जाएगी।
gyanvapi

उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दूसरे दिन रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्वे का काम शुरू हुआ। सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम मौके पर पहुंची। सर्वे और फोटोग्राफी का काम शुरू हो गया। शनिवार को मस्जिद परिसर के तहखानों की फोटोग्राफी कराई गई थी। अधिवक्ता कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि कोशिश की जाएगी कि आज सर्वे का काम हर हाल में पूरा हो जाए।

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दूसरे दिन तय समय पर जांच टीम सुबह 7:30 बजे विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर पहुंची। शनिवार के तरह आज भी सुरक्षा की चौकस व्यवस्था दिखी। जांच टीम में तीनों कोर्ट कमिश्नर के अलावा वादी और प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग सर्वे के लिए पहुंचे। शनिवार को सर्वे का करीब पचास फीसदी काम पूरा हो गया था। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का सच क्या है? दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं। एक तरफ हिंदू पक्ष के लोग दावा कर रहे हैं कल्पना से ज्यादा चीजें देखने को मिली है तो दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि धूल और मिट्टी के अलावा तहखानों में कुछ भी नहीं मिला है। वाराणसी के सिविल कोर्ट में 17 तारीख को जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी।

ज्ञानवापी के सर्वे पर जाने से पहले मीडिया से बातचीत में अधिवक्ता कमिश्नर विशाल सिंह ने कहा, "रिपोर्ट गोपनीय है। इसे साझा नहीं किया जा सकता। उम्मीद है कि आज सर्वे और फोटोग्राफी का काम पूरा हो जाएगा। आज बाकी बचे क्षेत्रों और बेसमेंट का सर्वे किया जाएगा। देखते हैं कि काम कितना हो पाता है। सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत में सर्वे की रिपोर्ट 17 मई 2022 को पेश की जा सकती है। रिपोर्ट बनने में विलंब होने पर समय भी मांगा जा सकता है।"

14 मई को ज्ञानवापी के चार तहखानों की जांच-पड़ताल और फोटोग्राफी की गई। तहखानों में क्या-क्या इसे लेकर बनारस में अटकलबाजियों का बाजार गर्म है। प्रशासन ने भी सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। ज्ञानवापी परिसर से लगभग एक किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर के सभी को रोक दिया गया है। गोदौलिया और मौदागिन से आने वाले सारे वाहनों को ज्ञानवापी की तरफ और मैदागिन से आने वाले वाहनों को ज्ञानवापी की तरफ आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। आम दर्शनार्थियों को गलियों के रास्ते काशी विश्वनाथ मंदिर में जाने की छूट दी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर करीब 1500 जवान तैनात किए गए हैं। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे को लेकर आसपास की सड़कों पर 12 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मस्जिद परिसर में यूपी पुलिस और पीएसी जवानों के साथ सीआरपीएफ के कमांडो भी तैनात हैं।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सर्वे टीम फोटोग्राफी कराएगी। सर्वे टीम दोपहर तक काम पूरा कर बाहर आ जाएगी। आज मौके पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राजेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद हैं। खबर है कि सफाई कर्मचारी मस्जिद के तहखाने में भीतर जमा मिट्टी को साफ कर रहे हैं। एडवोकेट कमिश्नर के अनुमति के बाद मस्जिद के गुंबद के ऊपर चढ़कर नक्कासी आदि की वीडियोग्राफी कराई गई। मस्जिद कमेटी की आपत्ति के बाद पिछले सप्ताह मस्जिद में सर्वेक्षण का काम रोक दिया गया था। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कहा कि सर्वे का काम शांतिपूर्वक चल रहा है और दोनों पक्ष सर्वे में सहयोग दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े : अयोध्या के बाबरी मस्जिद विवाद की शक्ल अख़्तियार करेगा बनारस का ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा?

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest