Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

असुरक्षा और हिंसा के ख़िलाफ़ हैती के शिक्षक राष्ट्रीय हड़ताल पर

देश में व्याप्त असुरक्षा, हिंसा और उसे रोकने में सरकार की नाकामी के खिलाफ हैती में स्कूली शिक्षक एक सप्ताह की राष्ट्रीय हड़ताल पर चले गए हैं।
haiti

देश में व्याप्त असुरक्षा, हिंसा और उसे रोकने में सरकार की नाकामी के खिलाफ हैती में स्कूली शिक्षक एक सप्ताह की राष्ट्रीय हड़ताल पर चले गए हैं।   हड़ताल 19 अप्रैल से शुरू हुई और 23 अप्रैल तक जारी रहेगी। हड़ताल का आह्वान ग्रुप फॉर फंडामेंटल टीचर्स फॉर रेनोवेटेड एजुकेशन थ्रू न्यू एण्ड सालिडैरीटी एक्शन्स (रेफेरन्स) ने राजधानी के पोर्ट-औ-प्रिंस के कर्रेफ़ौर कम्यून में इस हफ्ते मारे गए शिक्षक के परिवार के साथ एकजुटता में दिया था। शिक्षक संघ ने सभी सार्वजनिक और निजी शैक्षिक कर्मचारियों से हड़ताल का समर्थन करने के लिए आह्वान किया है।

हैती के शिक्षक तथ्यतः राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ से माँग कर रहे हैं कि  मौजूदा असुरक्षा और हिंसा के वातावरण को खत्म करने के लिए तत्काल कदम उठाएँ। वे 11 अप्रैल को राजधानी में क्रॉक्स-डेस-बुकेस कम्यून और उसके आसपास से अगवा किए गए 12 लोगों की, जिनमें पुरोहित वर्ग के सात सदस्य, पांच हैती मूल के और दो फ्रांसीसी नागरिक शामिल हैं, रिहाई की भी मांग कर रहे हैं। रेफेरन्स ने स्थिति में सुधार न होने पर अधिकारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

मोईज़ के पद छोड़ने से इनकार के कारण शुरू हुआ वर्तमान का सामाजिक-राजनीतिक संकट और संविधान में फेर-बदल की उनकी असंवैधानिक योजनाओं के बीच हैती में आपराधिक गिरोहों द्वारा अपहरण, हत्या, नरसंहार और बलात्कार में खतरनाक वृद्धि देखने को मिल रही है। मोईज़ के नेत्रत्व में प्रशासन अभी तक हालात पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। स्कूली छात्र और शिक्षक इन समूहों के मुख्य निशाने पर हैं।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2020 की आखिरी तिमाही के बाद से हैती में 73 बच्चे और महिलाएं सामूहिक हिंसा के शिकार हुए, जो पिछले वर्ष से 62% की वृद्धि है। इसके अतिरिक्त, हाईटियन ब्रिगेड फॉर प्रोटेक्शन फॉर माइनर्स (बीपीएम) के अनुसार, 2020 और 2021 के बीच कम से कम 31 बच्चों का अपहरण हो चुका है।

पिछले हफ्ते, 14, 15 और 16 अप्रैल को, मोईज़ के तानाशाही शासन को खत्म करने और देश में व्यापक असुरक्षा की स्थिति के लिए कईं विरोध प्रदर्शनों आयोजित किए गए थे। उच्च स्तर की असुरक्षा और उग्र हिंसा के संकट के बीच, पिछले हफ्ते, 14 अप्रैल को, प्रधान मंत्री जोसेफ जोथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest