Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हमास ने इज़रायल के एनेक्सेशन प्लान में ख़िलाफ़ ज़्यादा से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों के एकजुट होने का आह्वान किया

2007 से फ़िलिस्तीनी अथॉरिटी से मतभेद के कारण फ़िलिस्तीनी गाज़ा स्ट्रिप पर हमास का नियंत्रण है।
हमस

हमास आंदोलन ने सोमवार 15 जून को इज़रायल द्वारा प्रस्तावित क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में एनेक्सेशन प्लान के विरोध में फ़िलिस्तीनियों के बीच व्यापक एकता का आह्वान किया। हमास के उच्च अधिकारी सलाह अल-बर्दाविल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एक एकजुट संघर्ष से ही 'फ़िलिस्तीनी प्रोजेक्ट वापस पटरी पर आ सकेगा'।

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार इज़रायली संप्रभुता को आगे बढ़ाते हुए जॉर्डन वैली और क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के अन्य इलाक़ों में जहाँ सेटलमेंट हुए हैं, वहाँ 1 जुलाई से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐलान के मुताबिक़ फ़िलिस्तीनी भूमि का क़रीब 30% हिस्सा इज़रायल में जोड़ दिया जाएगा।

कब्जे वाले प्रदेशों के अंदर बस्तियों का निर्माण या उनका अनावरण अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार अवैध है और क्रमिक UNSC प्रस्तावों का उल्लंघन है। इज़राइल मुख्य रूप से अमेरिका द्वारा समर्थित समर्थन के कारण अनुलग्नक के साथ आगे बढ़ रहा है।

सलाह अल-बर्दाविल ने कहा, "हम आह्वान करते हैं कि इस प्रक्रिया का हर स्तर पर विरोध होगा।"

2006 के चुनावों के बाद फिलिस्तीनी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (PLO) से असहमतियों के कारण जिसमें वह विजयी हुए थे, हमास ने 2007 में गाजा पट्टी पर नियंत्रण किया, जहाँ लगभग 1.9 मिलियन फिलिस्तीनी रहते हैं। हालांकि यह लंबे समय से तर्क दिया जाता रहा है कि इजरायल प्रशासन ने अपने कब्जे का विस्तार करने के लिए वेस्ट बैंक शहर रामल्लाह में स्थित हमास और पीएलओ नियंत्रित फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के बीच विभाजन का फायदा उठाया है, लेकिन उन मतभेदों को सुलझाने के लिए अभी तक कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया है।

सलाह अल-बर्दाविल ने कहा कि "फिलिस्तीनी एकता राष्ट्रीय ताकत की आधारशिला है, जिसके माध्यम से उद्घोषणा का विरोध और नाकाम किया जा सकता है" और "प्रत्येक स्वतंत्र फिलिस्तीनी नागरिक का कर्तव्य है कि वह हमारी भूमि पर झंडाबरदार आक्रामकता के ख़िलाफ़ उठें।"

फिलीस्तीनी अथॉरिटी ने भी आह्वान का विरोध किया है और एकजुट फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के समान आह्वान किये हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest