Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरियाणा: कांग्रेस के सदस्यों ने खट्टर सरकार के ख़िलाफ़ विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने हाथों में तख़्तियां और पोस्टर लेकर उच्च न्यायालय चौक से पैदल मार्च निकाला और फिर विधानसभा परिसर के बाहर एकत्र हुए।
congress
फ़ोटो साभार: HT

हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने बेरोजगारी के खिलाफ और राज्य के मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को विधानसभा परिसर के बाहर धरना दिया।

हरियाणा कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, भाजपा-जजपा की कुनीतियों के खिलाफ चंडीगढ़ विधानसभा के बाहर हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन...।

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर उच्च न्यायालय चौक से पैदल मार्च निकाला और फिर विधानसभा परिसर के बाहर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नारेबाजी भी की।

वहीं, कांग्रेस सदस्यों ने मंत्री संदीप सिंह का इस्तीफा मांगा। मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था।

विरोध प्रदर्शन में किरण चौधरी, रघुवीर सिंह कादियान, बी बी बत्रा, आफताब अहमद, वरुण चौधरी और चिरंजीव राव शामिल थे।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest