Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरियाणा: हज़ारों ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों का विधानसभा कूच!

मज़दूर संगठन सीआईटीयू के राज्य महासचिव जी भगवान ने कहा कि ये सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि वो गरीब मजदूरों की हितैषी है। पिछले सालों में हमारे 40 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई, लेकिन इस सरकार ने उनके परिवार की कोई मदद नहीं की है। अगर हम साफ सफाई न करें तो पूरा प्रदेश कूड़े के पहाड़ मे बदल जाएगा।
haryana

सोमवार 26 दिसंबर को हरियाणा के हजारों  ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने विधानसभा मार्च किया। हालांकि प्रशासन ने उन्हें विधानसभा से पहले ही रोक लिया था। ये कर्मचारी पंचकूला में यवनिका पार्क में ही जुटे थे। यहाँ प्रदेश के कई जिलों से ग्रामीण सफाई कर्मचारी आए थे। देर शाम तक कर्मचारियों ने पार्क मे भी धरना दिया और सभा चलाई। उन्हें उम्मीद थी कि सरकार के मंत्री उन्हें वार्ता के लिए बुलाएंगे। लेकिन जब शाम पाँच बजे तक बुलावा नहीं आया तो उनका सब्र टूट गया और विधानसभा कूच किया। परंतु पुलिस ने  चंडीगढ़ -पंचकूला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर रोक लिया। ये कर्मचारी सरकार के मंत्री और सरकार से वादाखिलाफी से नाराज़ हैं।
 
सोमवार को ही  हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ और उसके पहले दिन ही ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हल्ला बोला दिया। मज़दूर संगठन सीआईटीयू से जुड़े ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के आह्वान पर पंचायत मंत्री की वादा खिलाफी के खिलाफ ये हजारों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने विधानसभा मार्च का आयोजन किया था।

सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवीराम ने कहा कि, "ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सफाई काम करते हुए 16 साल हो चुके हैं। सरकार ने कई बार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का करने और नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने का वादा किया था। लेकिन आजतक हरियाणा सरकार को नई पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया और न ही कोई इरादा दिखया है। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन शहरी सफाई कर्मचारियों से बहुत कम है। जबकि काम उनसे कहीं ज्यादा है। पूरे प्रदेश मे सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। यूनियन के नेताओं ने कहा कि काफी समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई।"

मज़दूर संगठन सीआईटीयू के राज्य महासचिव जी भगवान ने कहा कि ये सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि वो गरीब मजदूरों की हितैषी है। लेकिन पिछले सालों मे हमारे 40 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई लेकिन इस सरकार ने उनके परिवार की कोई मदद नहीं की है। अगर हम साफ सफाई न करें तो पूरा प्रदेश कूड़े के पहाड़ मे बदल जाएगा। किसी भी समाज में साफ सफाई बेहद जरूरी है और वो सबसे जरूरी काम हम करते हैं। लेकिन इसके बाद भी सरकार हमारे साथ ज्यादती कर रही है। क्यों? यही पूछने हम यहाँ आए हैं। दूसरा हम यह बताने भी आए हैं कि ये सरकार हमारे साथ कैसा व्यवहार कर रही है। इसके साथ ही यह भी देखना है कि विधानसभा में विपक्षी पार्टी हमारे मुद्दों को उठा रही है या नहीं।

इसके अलावा प्रदर्शन करने आए  कर्मचारियों ने कहा कि नगर निगम/पालिकाओं में कार्यरत सफाई कर्मियों को पीएफ और ईएसआई की सुविधा दी जाती है। लेकिन बार-बार बात होने के बाद भी आज तक सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पी.एफ ई.एस.आई के दायरे में नहीं लिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार के पंचायत मंत्री से कई बार यूनियन के नेताओं की वार्ता हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी आज तक सफाई कर्मचारियों की मांगो एवं समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया, जिसके चलते सफाई कर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है।

आपको बता दें इससे पहले भी ये कर्मचारी इन्हीं मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं और उस समय पंचायती राज मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि वो उनकी मांगों को पूरा करेंगे। लेकिन अभीतक सरकार उनकी मांगों को पूरा करने मे विफल ही रही है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest