उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा, जिसमें धन शोधन मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ जैन की अर्जी खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई है।
जैन कथित धन शोधन मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
प्रधान न्यायाधीश यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति एस.आर. भट की पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया था, जिसने कहा कि इस पर कल सुनवाई होगी।
उच्च न्यायालय ने एक अक्टूबर को जैन की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करते समय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी तथ्यों पर विचार किया था।
इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय दारा की जा रही है।
गौरतलब है कि ईडी ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनयम के तहत 2017 में ‘आप’ के नेता के खिलाफ दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी के आधार पर जैन और अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जैन पर उनसे संबद्ध चार कंपनियों के जरिए धन शोधन करने का आरोप है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।