Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गृह मंत्रालय ने सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कीं

किसान आंदोलन के तीनों मोर्चों पर लगातार बढ़ते हमलों के बीच इस तरह की कार्रवाई से किसानों के बीच आशंका के बादल और गहरा गए हैं।
cartoon click

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी हैं। इसी के साथ किसानों के बीच आशंका के बादल और गहरा गए हैं।

आपको मालूम है कि इन तमाम बॉर्डर पर किसान आंदोलन के ख़िलाफ़ स्थानीय लोगों के नाम पर गुंडा तत्व लगातार सक्रिय हो गए हैं। कल 29 जनवरी को जिस तरह सिंघु बॉर्डर पर पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया। इससे पहले 28 को भी सिंघु बॉर्डर पर नारेबाज़ी की गई। इसी दौरान टिकरी बॉर्डर पर भी तनाव बढ़ रहा है और दो दिन से लगातार कुछ लोगों द्वारा आंदोलन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की जा रही है। इससे पहले ग़ाज़ीपुर बॉर्डर की पूरी घटना आपने देखी कि किस तरह पुलिस प्रशासन ने धरना हटाने का अल्टीमेटम दिया। आरोप है कि इस दौरान बीजेपी विधायक भी अपने लोग लेकर धरने में गड़बड़ फैलाने पहुंचे। उन सब बातों से इस बात को बल मिल रहा है कि इन धरना स्थलों पर कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है।

और इसी तनाव और आशंकाओं के बीच अभी ख़बर आई है कि इन तीनों धरना स्थलों के आसपास इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ऐसा ही 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड में हंगामें के दौरान हुआ था। उस समय भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थीं या फिर स्पीड धीमी कर दी गई थी।

गृह मंत्रालय के आदेश के बारे में अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की तीन सीमाओं के अलावा इनसे लगे इलाकों में भी 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।

इसी को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया-

“गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद कर, दमन के दम पर नहीं दबाए जा सकते जनआंदोलन”

(समाचार एजेंसी भाषा के कुछ इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest