Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़रायल : राष्ट्रपति ने बेनी गेंट्ज़ को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

इज़रायली राजनीति के इतिहास में एक अभूतपूर्व क़दम उठाते हुए अरब जोइंट लिस्ट ने बेनी गेंट्ज़ के नेतृत्व वाले ब्लू एंड व्हाइट गठबंधन का समर्थन करने का फ़ैसला किया है।
इज़रायल

इज़रायली आर्मी के चीफ़ रहने के बाद राजनीति में आए, और सेंटरिस्ट ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गेंट्ज़ को रविवार 15 मार्च को इज़रायली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

इज़रायल में 2 मार्च को चुनाव हुए थे, जो एक साल से भी कम समय में होने वाला तीसरा चुनाव था। इस चुनाव में भी किसी पार्टी को बहुमत मिलना मुमकिन नहीं हो सका था।

रिवलिन ने गेंट्ज़ को बाद में बहुमत की गठबंधन सरकार बनाने का पहला मौका देने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने इज़रायल केनेसट के 61 सदस्यों से समर्थन और सिफ़ारिश के पत्र प्राप्त किए, केवल 58 के विपरीत जो वर्तमान प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्राप्त किया। एक कनेसेट सदस्य ने प्रधानमंत्री के लिए दोनों में से किसी एक का समर्थन करने और सिफ़ारिश करने से इनकार कर दिया।

जोइंट लिस्ट, जो इज़रायल की अरब पार्टियों के साथ बनी है, उसके पास 15 सीटें हैं। वो देश की 21% अरब आबादी का प्रतिनिधित्व करती है। उसने गेंट्ज़ की ब्लू एंड व्हाइट का समर्थन करने का फ़ैसला लिया है, जिसके पास अभी कनेसेट में 33 सीटें हैं। गेंट्ज़ को अविगडोर लिबेरमैन की पार्टी का भी समर्थन मिला है जो पहले किसी का समर्थन ना करने वाली थी।

तीन वामपंथी दलों में से दो, लेबर और मेरिट्ज़ ने भी प्रधानमंत्री के लिए गैंटज़ के नाम का समर्थन किया। जबकि गेशर पार्टी ने किसी का समर्थन न करने का निर्णय लिया।

इंट लिस्ट के नेता एमन ओदह ने पहले ही कह दिया था कि वो सिर्फ़ गेंट्ज़ का समर्थन करेंगे और गेंट्ज़ और नेतन्याहु के गठबंधन का समर्थन नहीं करेंगे। यदि अरब पार्टियां सरकार में शामिल हो जाती हैं, तो ऐसा इज़रायल के 70 साल के इतिहास में पहली बार होगा।

कुछ दिनों पहले तक एक एकता सरकार की संभावना थी जब इज़रायल के राष्ट्रपति ने नेतन्याहू और गैंट्ज़ दोनों को एक साथ दोनों नेताओं के साथ अपनी बैठक में अपने मतभेदों को हल करने का सुझाव दिया था।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest