Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़रायल ने जॉर्डन से होने वाले फ़िलिस्तीनी निर्यात को रोका

इज़रायल ने दावा किया है कि चूंकि फ़िलिस्तीन ने इज़रायली मवेशी और अन्य उत्पादों का निर्यात फ़िलिस्तीनी बाज़ार में प्रतिबंधित कर दिया था, इसीलिए यह क़दम उठाया गया है।
Israel

9 फ़रवरी, रविवार को, इज़राइल ने जॉर्डन और फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) द्वारा शासित अधिकृत वेस्ट बैंक के बीच की सीमा पर क्रॉसिंग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में फ़िलिस्तीनी सामान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। सत्ता पर क़ब्ज़ा करके फिलिस्तीनी सीमाओं पर अपने नियंत्रण के इस मनमाने दुरुपयोग के साथ, इज़रायल ने फ़िलिस्तीनी लोगों पर एक और कठोर प्रहार किया है, जिससे उनकी पीड़ा और तकलीफ़ बढ़ रही है।

क्षेत्र में सरकारी गतिविधियों के समन्वयक (COGAT), जो इज़रायली सैन्य निकाय है, के मेजर जनरल कामिल, जो फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर क़ब्ज़े से संबंधित सभी मुद्दों के लिए ज़िम्मेदार थे, ने घोषणा की कि “जैसे ही फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण इज़रायल के साथ मवेशी व्यापार को नुकसान पहुंचाने के अपने फ़ैसले को रद्द करता है, हम भी अपने आदेश को रद्द कार देंगे।"

इज़रायल के रक्षा मंत्री नफ़तली बेनेट ने COGAT को यह आदेश, फ़िलिस्तीन के उस फ़ैसले के जवाब में दिया है जिसमें फ़िलिस्तीन ने इज़रायल से मवेशी आयात करना प्रतिबंधित कर दिया था। पिछले साल सितंबर में फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) ने इज़रायल से मवेशी आयात करना बंद किया था। पिछले हफ़्ते पीए ने यह भी ऐलान किया था कि वो अन्य इज़रायली उत्पादों का आयात भी जल्द ही प्रतिबंधित कर देगा।

पीए की प्रतिक्रियाएं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित की गई मनमानी और अवास्तविक मध्य पूर्व शांति योजना के विरोध में हैं जो पूरी तरह से इज़रायल के पक्ष में हैं।

राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के फ़िलिस्तीनी मंत्री, ख़ालिद ओसेई ने रविवार को कहा कि फ़िलिस्तीनी सरकार जॉर्डन के माध्यम से फ़िलिस्तीनी उत्पादों के निर्यात को रोकने के लिए इज़रायल के फ़ैसले के ख़िलाफ़ राजनीतिक, क़ानूनी और राजनयिक उपायों पर भी विचार कर रही है।

अधिकृत वेस्ट बैंक के रामल्लाह में फ़िलिस्तीनी निर्यात परिषद की एक आपात बैठक में मंत्री ने कहा कि फ़िलिस्तीनी उत्पादों का इज़रायल प्रतिबंध "विश्व व्यापार संगठन के नियमों का प्रमुख उल्लंघन है, जिसका सदस्य इज़रायल भी है; साथ ही यह अन्य प्रासंगिक समझौतों और संधियों का भी उल्लंघन है।”

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest