Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गाज़ा पर 2 हफ़्ते से इज़रायली हवाई हमले जारी, मृतकों की संख्या 200 के क़रीब पहुंची

युद्धस्थिति को समाप्त करने के लिए बढ़ते अंतरराष्ट्रीय आह्वानों के बावजूद इज़रायल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि ये क्रूर आक्रमण "पूरी ताक़त" के साथ जारी रहेगा।
गाज़ा पर 2 हफ़्ते से इज़रायली हवाई हमले जारी, मृतकों की संख्या 200 के क़रीब पहुंची

कब्जे वाले फिलीस्तीनी क्षेत्र गाजा पर इजरायल का हवाई हमला सोमवार 17 मई को ताजे हमलों के साथ जारी है। रविवार को करीब 42 लोग मारे गए जिससे मरने वाले कुल फिलिस्तीनियों की संख्या 192 हो गई जिसमें 58 बच्चे शामिल हैं। करीब 1,200 अन्य लोग इन हमलों में घायल हुए हैं।

अल-जज़ीरा के अनुसार इजरायली वायु सेना ने सोमवार को तड़के कुछ घंटों में गाजा के भीतर कम से कम 55 हवाई हमले किए जो अल अक्सा मस्जिद परिसर के भीतर इजरायली सेना के घुसने के बाद गत सोमवार 10 मई को इजरायल में हमास के रॉकेट हमले के बाद शुरू हुए हमले के बाद से सबसे बड़ा हमला है। अल अक्सा मस्जिद में इजरायली सैनिकों के हमले में सैकड़ों फिलिस्तीनी नमाजी घायल हो गए।

रिहायसी क्षेत्रों में इजरायल के हवाई हमले से संपत्ति और बुनियादी ढांचे का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और साथ ही बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए जो अपने घरों से बाहर निकलने और खुले क्षेत्रों में रहने के लिए मजबूर हैं। इजरायली हवाई हमलों ने गाजा पट्टी के अंदर उन इमारतों को निशाना बनाया जिसमें मीडिया संगठनों और अन्य सिविलियन कार्यालय थे। शनिवार को इसने गाजा के भीतर एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाया जिसमें अल-जज़ीरा और एसोसिएटेड प्रेस जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के कार्यालय थे।

अपने पद को बचाने के लिए भी संघर्ष कर रहे इज़रायल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि गाजा में हमले पूरी ताकत से जारी रहेंगे और "हम हमास से बहुत भारी कीमत वसूल रहे हैं।" गाजा पट्टी पर हमास का नियंत्रण है।

इस बीच, हमास ने कहा है कि उसने रविवार को इजरायल के शहर अशकेलन और बीरशबा पर रॉकेट दागे हैं। इजरायल की आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार 10 मई से हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं।

गाजा पट्टी घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां करीब 2 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं। इस पर 2006 से इज़रायल ने पूर्ण हवाई, समुद्र और भूमि नाकेबंदी लगा रखी है। इज़रायल अक्सर इस क्षेत्र में हवाई हमले करता रहता है। 2014 में इज़रायल ने एक महीने से अधिक समय तक हवाई हमले किए जिसमें 2,000 से अधिक लोग मारे गए। मरने वालों में ज्यादातर नागरिक थे। इन हमलों में 10,000 से अधिक लोग घायल हुए।

दुनिया के कई देशों ने इस युद्धस्थिति को तत्काल समाप्त करने के लिए कहा है। रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दूसरी बार बैठक की लेकिन सदस्य देश एक बार फिर औपचारिक बयान जारी करने के लिए आम सहमति पर पहुंचने में विफल रहे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest