Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गाज़ा पर इज़रायल के हमले में 36 लोगों की मौत

जब हमास ने इज़रायली हमले के प्रतिशोध में गोलीबारी की तो एक भारतीय नर्स सहित कम से कम पांच लोग इज़रायल के भीतर मारे गए। हमास ने यह भी दावा किया है कि उसके रॉकेट ने इज़रायल का सबसे बड़े शहर तेल अवीव को निशाना बनाया।
Israeli attack on Gaza kills 36 people

नागरिकों के क्षेत्र को निशाना बनाते हुए मंगलवार 12 मई को लगातार तीसरे दिन कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पट्टी के भीतर इजरायली सेना ने बम बरसाए। इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 10 बच्चों सहित 36 हो गई है। गाजा में अधिकारियों के अनुसार इजरायली हमले में 250 लोग घायल हो गए हैं। इजरायल ने मंगलवार रात को गाजा पट्टी के भीतर ऊंची इमारतों को भी निशाना बनाया जिससे वे गिर गए। इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि इजरायल में काम करने वाली एक नर्स सहित पांच लोग गाजा से हमले में मारे गए।
 हमास द्वारा दागे गए कुछ रॉकेट  कथित तौर पर इजरायल के प्रमुख शहर तेल अवीव के भीतर गिरे जिससे इसके हवाई अड्डे से फाइट आपरेशन निलंबित हो गया।
हमास ने कहा कि उसने गाजा के भीतर नागरिकों को निशाना बनाने वाले इजरायली हमले की प्रतिक्रिया के रूप में तेल अवीव की ओर कम से कम 130 रॉकेट दागे हैं।  इसे टीआरटी वर्ल्ड ने प्रकाशित किया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को टेलीविज़न संबोधन में कहा कि इजरायल
हमास के खिलाफ आपरेशन बढाएगाऔर अब तक जो कुछ भी हुआ है वह "सिर्फ शुरुआत" है।


इस बीच, सोशल मीडिया पोस्ट और स्थानीय प्रेस ने गाजा सीमा की ओर बुधवार  को इजरायल की सेना की गतिविधियों की पुष्टि की है। इजरायल ने
खस यूनिस के दक्षिणी गाजा इलाके को निशाना बनाया। 


बढ़े हुए इजरायली हमले के डर ने कई फिलिस्तीनी परिवारों को अपना घर खाली करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है।
गाजा छोटा सा क्षेत्र है जो 2006 के बाद से इज़रायल के  भूमि, समुद्र और हवाई नाकेबंदी की जद में  है। गाजा के बाहर कोई भी गतिविधि इजरायल की मंजूरी के बिना संभव नहीं है।


कई अंतरराष्ट्रीय समूहों और देशों ने नागरिक पर हमलों के लिए इजरायल की निंदा की। गाजा पट्टी के अंदर हमले को तुरंत रोकने के लिए कहा। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत मिडिल ईस्ट पीस प्रोसेस टोर वेनेस्लैंड ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध टालने के लिए सभी पक्ष के नेता गोलीबारी बंद करें। अफ्रीकन यूनियन ने बयान जारी कर गाजा के भीतर इजरायली हमले और अल अक्सा  परिसर के भीतर इसके सैनिक के घुसने की निंदा की जिसमें सैकडो़ फिलिस्तीनी घायल हो गए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest