Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इटली की ट्रेड यूनियन ने गैर-आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन को पूरी तरह बंद करने के लिए हड़ताल का आह्वान किया

यूनियोने सिंदेकेले डि बेसे (यूएसबी) ने आरोप लगाया कि इटली के नियोक्ताओं के महासंघ के बहकावे पर सरकार हजारों कर्मचारियों की जिंदगी को जोखिम में डाल रही है।
 General Strike-Italy
23 मार्च तक इटली में लगभग 63,928 लोग संक्रमित पाए गए और 6078 मौतें हुईं।

इटली की ट्रेड यूनियन यूनियोने सिंदेकेले डि बेसे (यूएसब) ने देश में गैर-आवश्यक उत्पादन को पूरी तरह बंद करने को सुनिश्चित करने के लिए 25 मार्च को राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया है। यूएसबी ने आरोप लगाया है कि COVID-19 की आपात स्थिति को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच इटली की सरकार देश में गैर-आवश्यक उत्पादों के निर्माण को पूरी तरह से बंद करने में सफल नहीं है।

अपने बयान में यूएसबी ने कहा है कि "शर्म आती है कि सरकार अब तक सभी सरकारी कार्यालयों और उत्पादन को पूरी तरह बंद नहीं कर पाई है जो आवश्यक सेवाएं नहीं देते हैं, केवल यही वो संभावित उपाय है जो वास्तव में COVID-19 महामारी को रोकती है, सगठनों ने बुधवार 25 मार्च को होने वाले इस आम हड़ताल की पुष्टि की है।”

यूएसबी ने आरोप लगाया है कि इटली के प्रधानमंत्री गिसेप्पे कोंटे देश में गैर-आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन को बंद नहीं कर रहे हैं, इटली के नियोक्ताओं के महासंघ जनरल कन्फेडरेशन ऑफ इटालियन इंडस्ट्री के बहकावे पर अधिक लाभ कमाने की लालच में सरकार कर्मचारियों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है।

पार्टिटो कम्युनिस्टा (पीसी) ने आरोप लगाया है कि "यहां, कर्मचारियों और आम लोगों के स्वास्थ्य को पूंजीवादी हितों के लिए कुर्बान किया जा रहा है।" इटालियन कम्युनिस्ट यूथ फेडरेशन (एपजीसीआई) ने भी 25 मार्च को होने वाले कर्मचारियों की हड़ताल को अपना समर्थन दिया है।

COVID-19 महामारी के चलते इटली पूरी तरह से तबाह हो गया है। 23 मार्च तक इटली में लगभग 63,928 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इसके परिणामस्वरूप 6078 मौतें हुईं।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest