जद(एस) कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बनाएगी : कुमारस्वामी
बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना को खारिज करते हुए शनिवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पारंपरिक पुराने मैसुरु क्षेत्र के इतर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बनाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि खासतौर से ग्रामीण इलाकों में उनकी स्थिति मजबूत है और लोग कह रहे हैं कि ‘‘इस बार कुमार अन्ना है’’।
कुमारस्वामी को उनके समर्थक कुमार अन्ना बुलाते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने संभवत: मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 93 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है तथा करीब 10 दिन में 50-60 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा करेगी।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मेरी राय में इस बार स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी, मुझे इस पर भरोसा है, मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने लोगों की नब्ज पकड़ ली है। पहले कहा जाता था कि जद(एस) पुराने मैसूरु क्षेत्र के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों तक सीमित है। आज, उन सीमाओं से आगे बढ़ते हुए मुझे उस लक्ष्य तक पहुंचने का विश्वास है जो हमने तय किया है।’’
बेंगलुरु प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिशंकु परिणाम का सवाल ही नहीं उठता और वह तथा उनकी पार्टी 123 सीट (224 सदस्यीय विधानसभा में) हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और हम इसे हासिल करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर वोट मांगती है जबकि जद(एस) इकलौती पार्टी है जो अपने कार्यक्रमों के लिए जनादेश मांग रही है।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘लोगों के बीच राष्ट्रीय दलों के खिलाफ गुस्सा है और वे एक क्षेत्रीय दल को मौका देना चाहते हैं। चाहे मोदी और शाह सैकड़ों बार दौरा कर लें लेकिन कर्नाटक में भाजपा के लिए मुश्किल है क्योंकि उनकी सरकार ने राज्य में खराब प्रदर्शन किया है।’’
अभी किसी भी दल से गठबंधन की संभावना से इनकार करते हुए जद(एस) नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर कोई भी समान विचारधारा वाली छोटी पार्टी आगे आती है तो उनकी पार्टी इस पर विचार करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कांग्रेस तथा भाजपा पर उनकी पार्टी को एक-दूसरे की ‘‘बी टीम’’ बताने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि जद(एस) राज्य के 6.5 करोड़ लोगों की टीम है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार उनके (भाजपा और कांग्रेस) के गलत सूचना के अभियान के बावजूद लोगों ने तय कर लिया है और वे उनकी बातों में नहीं आएंगे। गांवों में इस बार यह बात चल रही है - इस बार कुमारअन्ना है।’’
कुमारस्वामी ने चुनाव के मद्देनजर राज्यव्यापी ‘‘पंचरत्न रथ यात्रा’’ का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि जद(एस) के 123 सीट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह एक दिन में 18 घंटे काम कर रहे हैं और महज तीन घंटे सो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक दिन में 140 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 45 निर्वाचन क्षेत्र से गुजरा और 20 मार्च तक 116 निर्वाचन क्षेत्रों तक जाऊंगा।’’
यह मानते हुए कि आने वाले दिनों में कुछ विधायक और नेता पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं, कुमास्वामी ने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने हासन जिले समेत सभी निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट की घोषणा नहीं की।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि उन्होंने फैसला कर लिया है, उन्हें लगता है कि हमारी पार्टी कमजोर है। उन्हें अपना रास्ता चुनने दीजिए।’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस उनके विधायकों और नेताओं को खरीदने की कोशिश कर सकती है लेकिन हमारी पार्टी किसी के जाने को लेकर फिक्रमंद नहीं है क्योंकि जद(एस) एक फैक्ट्री है जो नेताओं को बनाती है।
कुछ नेताओं पर आरक्षण के मुद्दे पर धार्मिक नेताओं और मठाधीशों का ‘‘दुरुपयोग’’ करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार को संविधान तथा कानून के अनुसार यह करना चाहिए।
‘सैंट्रो रवि’ मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह पुणे में था, उसे गुजरात किसने बुलाया, उससे क्या वादा किया गया था, वहां क्या हुआ था?’’
गौरतलब है कि रवि की भाजपा नेताओं से निकटता के आरोप लगाए जा रहे हैं।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘गृह मंत्री (आरागा ज्ञानेंद्र) संयोग से उसी वक्त गुजरात में क्यों थे? गृह मंत्री से पूछा जाना चाहिए, सरकार को जवाब देना चाहिए...मुझे कुछ शक है इसलिए मैं कह रहा हूं। मेरे पास सबूत नहीं है लेकिन कुछ सूचना लीक हुई है और मुझे पता चली है।’’
मानव तस्करी के आरोपी के एस मंजुनाथ उर्फ ‘सैंट्रो’ रवि को शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में गिरफ्तार किया गया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।