Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयू: प्रशासन ने एकबार फिर दी आंशिक राहत, छात्रों ने कहा यह सब नाटक है

छात्रों का कहना है कि आंशिक नहीं बढ़ी हुई फीस की संपूर्ण वापसी हो। जेएनयू शिक्षक संघ ने भी इसका समर्थन किया है। इसी के साथ जेएनयूएसयू  ने बुधवार, 27 नवंबर को सस्ती और सुलभ शिक्षा के लिए होने वाले देशव्यापी विरोध दिवस  में सबसे शामिल होने की अपील की है।
JNU

जेएनयू प्रशासन ने एकबार फिर छात्रों को हॉस्टल में हुई फीस वृद्धि में आंशिक राहत देने की बात कही है, लेकिन छात्रों ने इसे मानने से साफ इंकार किया है। छात्रों का कहना है कि आंशिक नहीं बढ़ी हुई फीस की संपूर्ण वापसी हो। फीस वृद्धि की आंशिक वापसी का फ़ैसला जेएनयू द्वार गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा की गई  सिफारिश के आधार पर किया गया है।

यह समिति रविवार को गठित की गई थी।  इस समिति  ने छात्रो से भी सुझाव मांगे थे। इसके लिए उन्होंने छात्रों को कुल '6 घंटे' का समय दिया था। इसके बाद सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट से पहले ही सोमवार को देर शाम सर्विस और यूटिलिटी चार्ज में 50% की कमी करने और गरीबी रेखा से नीचे  (बीपीएल) परिवार के छात्रों के लिए 75% की कमी करने का फैसला किया है।

समिति की सिफारिश के मुताबिक सभी छात्रों के लिए सर्विस और यूटिलिटी फीस  प्रति माह 2,000 रुपये से 1,000 रुपये प्रति माह और बीपीएल परिवारों के  छात्रों से प्रति माह 2,000 रुपये के स्थान पर 500 रुपये लिए जाएंगे।
 
एक बात स्पष्ट है कि यह रिपोर्ट सरकार द्वार गठित उच्च स्तरीय कमेटी की नहीं बल्कि जेएनयू द्वारा गठित एक अन्य समिति की है।  सरकार द्वार गठित समिति की रिपोर्ट जल्द ही समाने आने की उम्मीद है।
 
सोमवार को जेएनयू प्रशासन द्वारा गठित समिति ने जो सिफारिश दी है। उसको लेकर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि यह नाटक से ज्यादा कुछ नहीं है,यह समिति वैध नहीं है। क्योंकि इसमें छात्रों की कोई राय नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि हमें आंशिक नहीं संपूर्ण वापसी चाहिए हम उसी के लिए संघर्ष कर रहे है न कि आंशिक वापसी के लिए।

पूरे मामले पर शिक्षक संघ का क्या कहना है?

इस पूरे मामले पर जेएनयू शिक्षक संघ ने भी बयान जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। शिक्षक संघ भी नए बदलावों से असंतुष्ट है और पूर्ण वापसी की मांग की है।

जेएनयूटीए ने अपने बयान में 'इस आंशिक वृद्धि वापसी को महत्वहीन कहा और कहा की इस कमी के बाद भी नई फीस 1500 प्रतिमाह अधिक होगी'। आगे उन्होंने कहा कि यूटिलिटी और सर्विस चार्ज के नाम पर जो फीस वृद्धि की जा रही है वो स्व-वित्तपोषण मॉडल (सेल्फ फाइनेंसिंग मॉडल) की ओर एक कदम है, जहाँ  विश्वविद्यालय अपनी जिम्मेदारियों का बोझ छात्रों पर डाल रहा है।  

कुलपति पर हमला बोलते हुए शिक्षक संघ ने कहा कि इस अधिनियम के माध्यम से से वो  अपनी प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के कोशिश कर रहे हैं। परन्तु इस कदम ने एकबार फिर स्थापित कर दिया कि वो  जेएनयू के कुलपति के रूप में अपनी  जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं।  

उन्होंने छात्रों के संघर्ष को लेकर कहा कि यह संघर्ष विशेष रूप से एक समावेशी सार्वजनिक विश्वविद्यालय के रूप में जेएनयू के चरित्र को बचाने के लिए है।  जेएनयूटीए ने कहा कि संघर्ष किसी भी तरह से खत्म नहीं हुआ है। जेएनयूटीए ने अपनी स्थिति को दोहराया कि हॉस्टल शुल्क में संशोधन पूरी तरह से वापस लिया जाना चाहिए और हॉस्टल मैनुअल में किसी भी बदलाव को सभी छात्र प्रतिनिधियों की पूर्ण भागीदारी के साथ वैधानिक निकायों में उचित विचार-विमर्श और चर्चा के बाद ही माना जाना चाहिए।

देशव्यापी  विरोध दिवस  

जेएनयूएसयू  ने देशभर के छात्रों और अकादमिक समुदाय के सदस्यों  से  27 नवंबर, बुधवार को सस्ती और सुलभ शिक्षा  के लिए देशव्यापी विरोध दिवस  में शमिल होने की अपील की है।  

जैसा कि आप जानते हैं कि जेएनयू के छात्र  लगातार जेएनयू प्रशासन द्वारा पेश किए गए एक प्रतिगामी हॉस्टल मैनुअल और बड़े पैमाने पर फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय के भीतर और बाहर दोनों जगह लगातार आंदोलन कर रहे हैं, जो 28 अक्टूबर को छात्र समुदाय पर बिना किसी परामर्श के अवैध रूप से पारित किया गया था।

29 अक्टूबर के बाद से, कक्षाओं और परीक्षाओं का बहिष्कार चल रहा है। नए हॉस्टल मैनुअल और फीस वृद्धि में प्रस्तावित बदलावों को अगर पूरी तरह मान लिया जाता तो जेएनयू भारत के सबसे महंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक बन जाता। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि  छात्रावासों में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी को आरक्षण की जो व्यवस्था है उसे भी खत्म कर दिया जाएगा। जिससे सबसे अधिक हाशिए पर रहने वाले छात्रों के लिए शिक्षा के द्वार बंद हो जाएंगे।

छात्र संघ ने कहा कि मीडिया और वर्तमान सरकार के पिछलगू संगठनों द्वारा प्रेरित जेएनयू  विरोधी अभियान के बावजूद, हमें देश भर में छात्रों और आम नागरिकों का समर्थन मिल रहा है। जो प्रत्येक दिन अपने स्वयं का संघर्ष भी कर रहे हैं। हमें महसूस होता है कि यह आंदोलन केवल जेएनयू तक ही सीमित नहीं है। यह भारत में सार्वजनिक शिक्षा पर सबसे महत्वपूर्ण संघर्ष है, जो प्रत्येक छात्र या अध्ययन के इच्छुक व्यक्तियों को प्रभावित करता है। दो रास्ते हमारे सामने हैं, एक, निजीकरण का रास्ता ,जो सबसे गरीब और हाशिए के लोगो को शिक्षा से बाहर करता है। दूसरा, यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक मार्ग कि सबको अच्छी और सस्ती शिक्षा मिले।

उन्होंने कहा कि हमें एक न्यू इंडिया बनाने के लिए चुनना होगा  जहाँ इस देश के मेहनतकश लोगों के बच्चे, इस देश के हाशिए पर रहने वाले वर्गों से आने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालयों में सुलभ और सस्ती शिक्षा का अधिकार मिले। शिक्षा का निजीकरण आज भारत में शिक्षा की गंभीर सच्चाई है। ड्राफ्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, फाइनेंशियल ऑटोनॉमी और HEFA लोन जैसी नीतियों ने फंड कटौती और फीस बढ़ोतरी को सभी विश्वविद्यालयों में आदर्श बना दिया है ।  इन सबके खिलाफ हम लड़ेंगे।

जेएनयू छात्र संघ की इस अपील को जेएनयू शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया हैं। जेएनयू के समर्थन में और ड्राफ्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के खिलाफ आइसा,एसएफआई, छात्र आरजेडी,एनएसयूआई सहित तमाम छात्र संगठनो ने भी 27 नवंबर को सड़कों पर उतरने का फ़ैसला किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest