Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयू राजद्रोह मामला: कोर्ट का दिल्ली सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश

पुलिस ने अदालत में दलील दी कि कन्हैया कुमार और अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी अभी तक नहीं दी गयी है और मंजूरी का अनुरोध करने वाला पत्र जीएनसीटीडी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार) के पास लंबित है।
JNU

दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली सरकार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य पर राजद्रोह के मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी के मुद्दे पर तीन अप्रैल को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीएमएम) पुरुषोत्तम पाठक ने दिल्ली पुलिस को यह निर्देश भी दिया कि दिल्ली सरकार को कन्हैया कुमार पर अभियोजन के लिए जरूरी मंजूरी के बारे में याद दिलाया जाए। पुलिस ने दलील दी कि कन्हैया कुमार और अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी अभी तक नहीं दी गयी है और मंजूरी का अनुरोध करने वाला पत्र जीएनसीटीडी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार) के पास लंबित है।

इसके बाद अदालत ने निर्देश जारी किये। पुलिस ने कन्हैया कुमार और जेएनयू के पूर्व छात्रों उमर खालिद तथा अनिर्बान भट्टाचार्य समेत अन्य लोगों के खिलाफ अदालत में 14 जनवरी, 2019 को आरोपपत्र दाखिल किया और कहा था कि उन्होंने 9 फरवरी, 2016 को परिसर में एक समारोह में लगाये गये देशद्रोह के नारों का समर्थन किया और जुलूस निकाला था। उस समय मीडिया से बातचीत में कन्हैया कुमार ने कहा था, "मैं इसके लिए दिल्ली पुलिस और मोदी जी का धन्यवाद करना चाहूँगा कि आखिरकार 3 साल बाद चार्जशीट दाखिल की गई और चुनाव से कुछ दिन पहले इसका दाखिल होना दिखा रहा है कि ये राजनीति से प्रेरित है,परन्तु मुझे न्यायपालिका पर विश्वास है।"

आपको बता दें कि अप्रैल-मई, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार भी बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार थे। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने अभियोग के लिए मंजूरी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कुछ महीने पहले कहा था कि दिल्ली सरकार का गृह विभाग सभी तथ्यों पर विचार-विमर्श के बाद उचित निर्णय लेगा और इस मामले में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। हालांकि अब राजनीतिक अपडेट ये है कि अब जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और वहां कन्हैया कुमार की अगुवाई में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के विरोध में 'जन गण मन' यात्रा चल रही है, जिसपर लगातार हमले हो रहे हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest