Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यहूदी सेटलर्स ने इज़रायल के लोद शहर में अरब नागरिकों के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन किया

सोमवार को अल-अक्सा परिसर और गाज़ा पर इज़रायली हमले के बाद शुरू हुए हिंसा के बाद एक अरब नागरिक की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नेतन्याहू और राष्ट्रपति रिवलिन सहित इज़रायल के शीर्ष अधिकारियों ने हिंसा के लिए अरब नागरिकों को दोषी ठहराया है।
यहूदी सेटलर्स ने इज़रायल के लोद शहर में अरब नागरिकों के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन किया

गुरुवार 13 मई की मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के शहर लो में बसने वाले सैकड़ों यहूदी बुधवार की रात अधिकारियों द्वारा रात का कर्फ्यू लगाने और आपात घोषित करने से पहले कुछ घंटे पहले अरब नागरिकों को खिलाफ धमकी वाले नारे और अल अक्सा मस्जिद पर हमले जैसे नारे लगाते हुए शहर में घूमे।

बसने वाले यहूदी समूहों द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन से शहर प्रभावित हो गया जो कि तेल अवीव से दक्षिण में है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, राष्ट्रपति रीयूवेन रिवलिन और इजरायल की संसद के कुछ सदस्यों सहित कई इजरायली नेताओं ने हिंसा के लिए अल्पसंख्यक अरबों को दोषी ठहराया।

इजरायली सैनिकों के पूर्वी येरूशेलम में स्थित अल-अक्सा परिसर में बार-बार घूसने और गाजा पट्टी पर बमबारी के बाद कब्जे वाले क्षेत्र में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोमवार की रात में अरब नागरिकों ने एक रैली निकाली थी। इन प्रदर्शनकारियों का सामना सशस्त्र यहूदी समूहों और इजरायली सुरक्षा बलों से हुआ जिससे हिंसा बढ़ गई जिसमें एक अरब प्रदर्शनकारी जिसकी पहचान मौसा हसोना के रूप में की गई थी उसकी हत्या बसने वाले यहूदी द्वारा कर दी गई और कई संपत्तियों को जला दिया गया। इजरायली बलों ने प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई की और बड़ी संख्या में उनको गिरफ्तार कर लिया। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को हुई हिंसा के दौरान एक सिनेगॉग (यहूदियों के प्रार्थनागृह) पर भी हमला किया गया।

सोमवार से गाजा के अंदर इजरायली हवाई हमलों में 16 बच्चों सहित कम से कम 69 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। कब्जे वाले फिलिस्तीन में प्रदर्शनकारियों पर इजरायली सैनिकों के कई हमलों में और सोमवार को अल-अक्सा में इनके घूसने के बाद सैकड़ों फिलिस्तीनी घायल हो गए।

पिछले दिन मारे गए अरब नागरिक के अंतिम संस्कार जुलूस के दौरान मंगलवार को ताजा हिंसा के मामले सामने आए। मंगलवार को हिंसा के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 1966 के बाद पहली बार शहर में आपातकाल लगाने की घोषणा की।

इस बीच अल अक्सा में सैनिकों के घूसने और गाजा के भीतर बमबारी के बाद लगातार तीसरे दिन इजरायल के भीतर और कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में व्यापक प्रदर्शन जारी रहा। फिलिस्तीनी डब्ल्यूएएफए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की सेना ने बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में नबलुस के पास फिलिस्तीनी व्यक्ति पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने चेकपोस्ट पर तैनात सैनिकों पर गोलियां चलाई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest