झारखंडः आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, क़रीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ कैश बरामद

सीनियर आईएएस अधिकारी और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी दूसरे दिन यानी शनिवार को भी जारी रही। ईडी छापेमारी के लिए सुबह पल्स अस्पताल पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को पूछताछ के लिए ईडी ने हिरासत में लिया है। ज्ञात हो कि इनके भाई पवन सिंह को कल रात ईडी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। वहीं बिहार के मधुबनी से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईडी ने शुक्रवार को सीनियर आईएएस अधिकारी और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल के बिहार व झारखंड में स्थित उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ईडी ने उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। इस दौरान पूजा सिंघल के पति व कारोबारी अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां से करीब 19 करोड़ 31 लाख नकद बरामद की गई। इतनी मात्रा में मिले नकद के अलावा अलग-अलग स्थानों से 150 करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात भी मिले हैं।
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार के बूटी हनुमाननगर स्थित सोनाली अपार्टमेंट से मिले 19.31 करोड़ से अधिक नकदी के विषय में ईडी जानकारी जुटा रही है। वहीं ईडी के अधिकारी निवेश के दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए दावा किया कि छापेमारी में 19.31 करोड़ रुपए जांच एजेंसी को मिले। जांच अधिकारियों द्वारा नोट की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई और कैश की गिनती की गई।
ED recovered Rs 19.31 crores of cash in the raids conducted today at several locations linked to IAS Pooja Singhal. It conducted raids at including Ranchi, Mumbai, Delhi, and Jaipur: Officials
— ANI (@ANI) May 6, 2022
पांच शहरों में छापेमारी
रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह छह बजे एक साथ पांच राज्यों में छापेमारी शुरू की। यह दबिश झारखंड के रांची, बिहार के मुजफ्फरपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दिल्ली व राजस्थान के जयपुर में हुई। रांची में छापेमारी का नेतृत्व ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी कपिल राज कर रहे हैं।
दो दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, ईडी की अलग अलग टीमों ने रांची में पूजा सिंघल के सरकारी आवास, कांके रोड स्थित पंचवटी रेजीडेंसी के बी ब्लाक के फ्लैट नंबर 104, सीए सुमन कुमार के कार्यालय व आवास, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल, ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित आवास, पूजा सिंघल के भाई व मां- पिता के आवास, कोलकाता में सीए के इंट्री ऑपरेटर रौनक व प्राची अग्रवाल, राजस्थान में पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र कुमार जैन के जयपुर स्थित आवास समेत कुल दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की।
कई महानगरों में निवेश
रिपोर्ट के अनुसार रांची के अलावा देश के कई महानगरों में जमीन, फ्लैट में निवेश किए गए हैं। ईडी को पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ऑनरशिप वाले रांची स्थित पल्स अस्पताल को लेकर भी कई अहम जानकारी मिली है।
मनरेगा घोटाले की जांच के दायरे में हैं पूजा
ज्ञात हो कि 2000 बैच की आईएएस पूजा सिंघल खूंटी व चतरा में मनरेगा घोटाले में जांच के दायरे में हैं। ईडी ने पूर्व में मनरेगा घोटाले में जूनियर इंजीनियर रामविनोद सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की थी। रामविनोद से पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी ने पूजा सिंघल की भूमिका की जांच शुरू की थी। मनरेगा घोटाले के साथ-साथ अलग-अलग पदों पर रहते हुए लाभ अर्जित कर पैसों की मनी लान्ड्रिंग के पहलुओं पर जांच की जा रही है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी द्वारा मनरेगा घोटाले के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जानकारी से संबंधित शपथ पत्र दायर किया गया था। ईडी ने इस शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को बताया था कि जब झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपए के घोटाला हुआ था तो उस वक्त वहां की उपायुक्त पूजा सिंघल थीं। अदालत को दिए गए शपथ पत्र में यह बताया था कि पूजा चतरा जिले में अगस्त 2007 से जून 2008 तक उपायुक्त के पद पर थीं।
आरोप है कि उन्होंने दो एनजीओ को मनरेगा के तहत छह करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान किया था। इन दोनों एनजीओ में वेलफेयर प्वाइंट और प्रेरणा निकेतन शामिल है। यह राशि मूसली की खेती के लिए आवंटित की गई थी, जबकि इस तरह का कोई कार्य वहां नहीं हुआ था। इसकी जांच अभी जारी है।
इसके अलावा पलामू जिला में उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल पर यह आरोप है कि उन्होंने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को खनन के लिए ट्रांसफर किया था। यह कठौतिया कोल माइंस से जुड़ा मामला है। ईडी ने अदालत को बताया था कि इस मामले की भी जांच जारी है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।