Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
kanpur

देश-प्रदेश की जनता ने सरकार के जिन नुमाइंदों को अपनी सुरक्षा के लिए चुना था, जिन दलों पर अपना विश्वास जताया था, उन्हीं के ज़हरीले बोल अब संप्रादायिक हिंसा का कारण बनते जा रहे हैं। एक के बाद एक नफ़रती बयानों से भर चुका गुब्बार अब फूट चुका है, जिसकी आंच में आम जन झुलसने पर मजबूर है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहुंच चुकी इस नफ़रती आंच ने हज़ारों नागरिकों को एक साथ सड़कों पर ला खड़ा किया। लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके, पुलिस वालों के साथ मारपीट की, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोल छोड़े। इस बवाल में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं।

हैरान करने वाली बात ये है कि ये बवाल तब हुआ जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पड़ोस में ही कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव पहुंचे हुए थे। सिर्फ़ राष्ट्रपति ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ख़ुद भी मौजूद थे। ऐसे में उसके पड़ोस में इस तरह का हंगामा और हिंसा ये बताने के लिए काफी है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था का बार-बार बखान करना एक शिगूफा मात्र है।

दरअसल ये पूरा बवाल शुक्रवार के दिन नमाज़ के बाद शुरू हुआ। कानपुर के बेकनगंज में परेड चौराहा पर देखते ही देखते हज़ारों लोग इकट्ठा हो गए। फिर शोर मचने लगा और पत्थरबाज़ी शुरू हो गई। जिसे काबू में करने के लिए करीब 12 थानों की पुलिस लगानी पड़ी। चार घंटे तक जमकर उपद्रव हुआ फिर हालात काबू में आए। इसके बाद पुलिस ने अबतक 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दंगों के लिए मुख्य आरोपी बनाए गए एमएम जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी भी शामिल हैं। हयात ज़फर हाशमी पर कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्योंकि कानपुर में लगातार तनाव बना हुआ था। इसलिए देर रात 2 बजे कानपुर के ज़िलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने फ्लैग मार्च किया। घरों में दबिश देकर संदिग्ध उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया। यानी अभी तक कुल गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 36 के पार जा चुकी है। वहीं 40 नामज़द और 1000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

 इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी इस उकसावे की ज़िम्मेदार कही जा रहीं भाजपा की प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरअसल नुपूर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी की थी। जमात रज़ा ए मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान का आरोप है कि उस दौरान नुपुर शर्मा ने देश में सांप्रदायिक दंगा फैलाने और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आशय से पैगम्बर हजरत मोहम्मद व हजरत आयशा की शान में गुस्ताखी करते हुए अपमानजनक शब्द बोले थे। जिससे करोड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान के लिए भी गलत बोला था। उन्होंने कहा कि यह धर्म विशेष का अपमान था। इन्हीं सब से नाराज़ मुस्लिम समुदाय के लोग यतीमखाना की सद्भावना चौकी के पास बाजार बंद करा रहे थे। तभी दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरु हो गया।

बवाल वाले एरिया की बिजली कटी

इस बवाल के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। कानपुर में बवाल होने के बाद देर शाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। रात करीब 8 बजे बवाल वाले एरिया नई सड़कयतीम खानाबेकनगंज की बिजली भी काट दी गई।

वहीं दगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचकर एक हाईलेवल बैठक की, जिसमें एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार भी शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने व संपत्तियों को भी जब्त करने का आदेश दिया गया। इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण भी मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिंसा सुनियोजित साजिश का हिस्सा भी हो सकती है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि शनिवार को राष्ट्रपति दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। यहां उनके कई प्रोग्राम लगे हैं। ऐसे में कानपुर में कानून व्यवस्था और शांति कायम रखने के साथ ही गोरखपुर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। ताकि इस तरह की साजिश दोहराई न जा सके।

कानपुर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण ही बनी हुई है। यही कारण है कि 2011 बैच आईपीएस अजय पाल शर्मा को कानून व्यवस्था से संबंधित कार्यो को देखने के लिए कानपुर भेजने के निर्देश गए हैं। जिसका एक कारण राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश दौरा भी है।

एक ओर कानपुर में पत्थर बरस रहे थे तो दूसरी ओर राजनीति को भी हवा मिल गई और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग कर दी। अखिलेश ने नूपुर पर सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान देने का आरोप लगाया।

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी इस मामले में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा की दुहाई देते हुए योगी सरकार पर हमला किया।

 

कांग्रेस की ओर से पार्टी के विधायक वीरेंद्र चौधरी ने भी एक ट्वीट में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

 

अभिव्यक्ति की आज़ादी सभी को है। एक स्वस्थ लोकतंत्र में हिंसा का समर्थन नहीं किया जा सकता और बहस या तर्क-वितर्क की गुंजाइश हमेशा बनी रहनी चाहिए, लेकिन कुतर्क या उकसावा और नफ़रती बयान में भी एक फ़र्क़ होता है। और यहां नूपुर शर्मा को लेकर इसलिए भी सवाल पूछा जा रहा है क्योंकि मोदी-योगी सरकार में एक सामान्य ट्वीट या सवाल पर भी लोगों को घर से उठा लिया जाता है। ऐसे ही एक मामले में ट्वीट कर सवाल पूछने पर एक पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

लेकिन भाजपा नेताओं के मामले में ऐसा नहीं है। उन्हें कुछ भी कहने बोलने की पूरी छूट और सुरक्षा कवच मिला हुआ है। शायद इसी बात को लेकर लोगों में ज़्यादा गुस्सा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest