Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल: उच्च न्यायलय ने चुनाव आयोग से  तीन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का पूछा कारण 

अदालत ने चुनाव आयोग को उन कारणों का खुलासा करने के लिए हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया, जिसकी वजह से तीन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का फैसला किया गया था।  
केरल: उच्च न्यायलय ने चुनाव आयोग से  तीन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का पूछा कारण 

कोच्चि (केरल) : चुनाव आयोग (ईसी) ने बुधवार को केरल उच्च न्यायालय को सूचित किया कि प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव मौजूदा तीन सांसदों के कार्यकाल की समाप्ति से पहले कराए जाएंगे।

आयोग ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना केरल के सांसदों - अब्दुल वहाब (आईयूएमएल), के के रागेश (माकपा) और वायलार रवि (कांग्रेस) के अवकाश ग्रहण करने से पहले जारी की जाएगी। ये तीनों सदस्य 21 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

अदालत ने चुनाव आयोग की दलीलों को दर्ज कर लिया। लेकिन अदालत ने आयोग को उन कारणों का खुलासा करने के लिए हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया, जिसकी वजह से तीन सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव स्थगित करने का फैसला किया गया था।

अदालत ने याचिकाकर्ताओं - केरल विधानसभा और माकपा के वकील की इस दलील के बाद निर्देश दिया कि आयोग ने तीन सीटों के लिए प्रस्तावित चुनाव की कार्यवाही स्थगित करने का कारण नहीं बताया है।

मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

राज्य विधानसभा और सत्तारूढ़ माकपा ने राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव की कार्यवाही को स्थगित करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है। केरल से खाली हो रही तीन सीटों के लिए चुनाव 12 अप्रैल को होने थे।

आयोग ने शुरू में घोषणा की थी कि तीन सीटों के लिए चुनाव 12 अप्रैल को होंगे लेकिन बाद में उसने कहा कि केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय से मिले एक संदेश के बाद इसे स्थगित किया जा रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest