लोकसभा चुनाव 2024 : पहला चरण 19 अप्रैल को, वोटों की गिनती 4 जून को होगी
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान होंगे। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा।
चुनाव को समावेशी और सहभागी बनाने के लिए, 40% से अधिक विकलांगता वाले, 85+ से अधिक उम्र और PwD मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार pic.twitter.com/6rfSvL1su0
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 16, 2024
उन्होंने कहा कि भारत में कुल 97 करोड़ रजिस्टर वोटर हैं। इस बार युवा मतदाता की संख्या 1.8 करोड़ है जो पहली बार अपना वोट करेंगे। देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर मतदाता है। कई राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी।
भारत में कुल 97 करोड़ रजिस्टर वोटर है. इस बार युवा मतदाता की संख्या 1.8 करोड़ है जो पहली बार अपना वोट करेंगे. देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर मतदाता है . कई राज्यों ने महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी - राजीव कुमार चीफ इलेक्शन कमिश्नर pic.twitter.com/LbsmeoQ3AA
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 16, 2024
चुनाव आयुक्त ने कहा कि कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है, 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
राजीव कुमार ने कहा कि, हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में कुल 1.8 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव को समावेशी और सहभागी बनाने के लिए, 40% से अधिक विकलांगता वाले, 85+ से अधिक उम्र और PwD मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी।
19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे, जबकि दूसरे चरण 26 अप्रैल को 89 सीटों पर, तीसरे चरण यानी सात मई को 94 सीट, चौथे चरण यानी 13 मई को 96 सीट, पांचवें चरण यानी 20 मई को 49 सीट, छठे चरण 25 मई को 57 सीट और सातवें चरण एक जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
उधर आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।