Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल: राज्यपाल द्वारा प्रेसवार्ता से पत्रकारों को निकालने के ख़िलाफ़ पत्रकारों ने निकाला विरोध मार्च

विरोध मार्च शहर के कनककुन्नू से शुरू हुआ और राजभवन के मुख्य द्वार के आगे समाप्त हुआ। इस विरोध मार्च की शुरुआत विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी डी सतीसन ने की। जबकि एडिटर्स गिल्ड ने भी केरल के राज्यपाल द्वारा प्रेसवार्ता से पत्रकारों को निकालने की घटना पर आपत्ति जताई है।
Kerala

केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स’ (केयूडब्ल्यूजे) के तत्वावधान में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के विरोध में यहां राजभवन तक मार्च निकाला। जबकि पत्रकार संगठन एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी राज्यपाल द्वारा कोच्चि में प्रेसवार्ता से दो समाचार चैनल के पत्रकारों को बाहर निकालने के ‘‘मनमाने कृत्य’’ पर कड़ी आपत्ति जताई।

राज्यपाल ने दो पत्रकारों को कथित तौर पर अपमानित कर उन्हें अपने संवाददाता सम्मेलन से बाहर कर दिया था।

विरोध मार्च शहर के कनककुन्नू से शुरू हुआ और राजभवन के मुख्य द्वार के आगे समाप्त हुआ। इस विरोध मार्च की शुरुआत विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी डी सतीसन ने की।

केरल के पूर्व वित्त मंत्री और वामपंथी नेता टी एम थॉमस आईजैक, सीआईटीयू नेता अनाथालवट्टम आनंदन, वाम नेता और सांसद जॉन ब्रिटास उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने इस विरोध मार्च में हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि केरल के राज्यपाल ने सोमवार को नाराज होकर कैराली न्यूज और मीडिया वन टेलीविजन चैनलों का प्रतिनिधित्व करने वाले पत्रकारों को यहां एक संवाददाता सम्मेलन से 'बाहर निकलने' के लिए कहा था। राज्यपाल ने कहा था कि वह उनसे बात नहीं करेंगे।

केयूडब्ल्यूजे ने कहा कि ‘‘वह केरल राजभवन की ओर से पत्रकारों के स्वतंत्र और निष्पक्ष कामकाज में हस्तक्षेप करने और पत्रकारिता के कार्य की पहुंच से चुनिंदा पत्रकारों को दूर रखने के सभी प्रयासों की निंदा करता है।’’

केयूडब्ल्यूजे ने राज्यपाल को संबोधित एक पत्र में उनसे कुछ मीडिया घरानों के खिलाफ पूर्वाग्रहों पर ‘‘पुनर्विचार’’ करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अपने पेशे की स्वतंत्रता का अभ्यास करने का अधिकार सभी पत्रकारों को मिले।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए सतीसन ने कहा कि राज्यपाल का कदम अलोकतांत्रिक था और लोकतांत्रिक देश में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

सत्तारूढ़ माकपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्यपाल के आचरण को ‘‘फासीवादी’’ करार दिया।

केरल श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मांग की कि राज्यपाल अपनी ‘‘भूल सुधारें’’ और अपने ‘‘अलोकतांत्रिक कृत्य’’ पर पछतावा जाहिर करें।

राज्यपाल खान का विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की माकपा सरकार से विवाद चल रहा है।

राज्यपाल ने कहा मीडिया वन ले रहा बदला

आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार की सुबह तब तक मीडिया से बात करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया जब तक कि ‘‘कैराली न्यूज’’ और कोझीकोड के ‘‘मीडिया वन’’ समाचार चैनलों के पत्रकारों को वहां से हटा नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों से बात करने के लिए खुद को अब और समझाने में सक्षम नहीं हूं जो मीडिया के रूप में वास्तव में पार्टी कैडर हैं। मैं कैराली से कोई बात नहीं करूंगा। अगर कैराली यहां होगा तो मैं चला जाऊंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि यहां कोई भी मीडिया वन से नहीं है। मैं आपसे (मीडिया वन से) बात नहीं करना चाहता। बाहर निकलो। मैं आपसे बात नहीं करूंगा और मैं कैराली से बात नहीं करूंगा। कृपया... यदि यहां कोई मीडिया वन और कैराली से है तो कृपया यहां से चले जाएं।’’

नाराज दिख रहे खान ने दावा किया था कि मीडिया वन शाह बानो मामले को लेकर उनसे केवल बदला ले रहा है।

केरल के राज्यपाल द्वारा प्रेसवार्ता से पत्रकारों को निकालने की घटना पर एडिटर्स गिल्ड ने आपत्ति जताई

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा कोच्चि में प्रेसवार्ता से दो समाचार चैनल के पत्रकारों को बाहर निकालने के ‘‘मनमाने कृत्य’’ पर कड़ी आपत्ति जताई।

यहां जारी एक बयान में गिल्ड ने कहा, ‘‘एक ऐसे व्यक्ति द्वारा मीडिया चैनलों को चयनात्मक तरीके से निशाना बनाना बहुत परेशान करने वाली घटना है, जो उच्च संवैधानिक पद पर काबिज है और जिसे प्रेस की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षक माना जाता है।’’

खान ने सोमवार सुबह तब तक मीडिया से बात करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया जब तक कि माकपा नियंत्रित ‘‘कैराली न्यूज’’ और कोझीकोड के ‘‘मीडिया वन’’ के पत्रकारों को वहां से हटा नहीं दिया गया।

गिल्ड ने कहा ‘‘जो सत्ता में हैं, मीडिया को उनकी आलोचना करने का अधिकार है और ऐसी आलोचना का कवरेज संवाददाता सम्मेलन में प्रवेश से इंकार की वजह नहीं बन सकता।’’

आगे गिल्ड ने कहा ‘‘ईजीआई इसे पब्लिक डोमेन में सूचना तक पहुंच से मीडिया को रोकने की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर चिंता के साथ नोट करती है।’’

 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ )

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest