केरल सबसे कम भ्रष्ट राज्य है, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ लोग स्वयं को बदल नहीं पा रहे:विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि केरल को देश का सबसे कम भ्रष्ट राज्य होने का गौरव प्राप्त है, लेकिन “कुछ भ्रष्ट लोग हैं, जो समय के साथ बदलने में असमर्थ हैं।”
केरल पुलिस अधिकारी संघ के राज्य सम्मेलन की शुरुआत करते हुए विजयन ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “केरल को देश में सबसे कम भ्रष्ट राज्य होने का गौरव प्राप्त होने पर गर्व है, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि हमारी सरकारी सेवा भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त है। क्यों? क्योंकि सेवाओं में कुछ ऐसे भ्रष्ट लोग हैं जो अब भी समय के साथ बदलने में असमर्थ हैं।”
विजयन ने कहा, “ऐसे लोग सभी सेवाओं में हैं। हम ऐसे लोगों को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
उन्होंने कहा कि इस तरह के "दुष्ट लोग" अवैध कृत्यों में लिप्त हैं और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “अधिकारियों को इन भ्रष्ट लोगों का विरोध करना चाहिए और इस तरह के कदाचारों के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित करना चाहिए। इसे एक जिम्मेदारी मान जाना चाहिए।”
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।