Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लखीमपुर हत्याकांड: 12 घंटे की लंबी (नाटकीय) पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी, कोर्ट ने जेल भेजा

पुलिस का कहना है कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा था, इसलिए उसे अरेस्ट कर लिया गया है। इसके बाद हत्यारोपी आशीष मिश्रा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Ashish Mishra
आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो गई है (फोटो-PTI)

लखीमपुर खीरी हत्याकांड मामले के आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की बीती रात गिरफ्तारी हो गई है। क्राइम ब्रांच ने उनके साथ करीब 12 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा थाइसलिए उसे अरेस्ट कर लिया गया है। इसके बाद हत्यारोपी आशीष मिश्रा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। आशीष मिश्रा के वकील के तर्कों के बाद भी कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

कोर्ट में पुलिस ने मांग की थी कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है इसलिए उसे रिमांड पर लिया जाना जरूरी हैजिसका आशीष मिश्रा के वकील ने ये कहते हुए विरोध किया गया कि रिमांड पर भेजने से पहले आशीष मिश्रा का पक्ष सुना जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी : किसान-आंदोलन की यात्रा का अहम मोड़

शनिवार सुबह आशीष मिश्रा अपने वकीलों के साथ पूरी हनक के साथ क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा थासूत्रों के मुताबिक जब क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा से पूछा कि वह हिंसा वाले दिन दोपहर 2:36 से 3:30 तक कहां था। इस पर आशीष मिश्रा कोई जवाब नहीं दे पाया। पुलिस का दावा है कि जिस थार गाड़ी से किसानों को कुचला गया है उसे आशीष मिश्रा ही चला रहा था। इससे पहले आशीष मिश्रा तमाम टीवी चैनलों पर दावा कर रहा था कि वो घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था और न ही वो उस गाड़ी को चला रहा था। उनके पिता जो इस समय देश के गृह राज्य मंत्री भी हैं उन्होंने भी यही कहा था कि उनका बेटा घटनास्थल पर था ही नहीं। 

लेकिन इसके बाद एक वीडियो वायरल हुईजिसमें एक आदमी को थार गाड़ी से भागते हुए देखा जा सकता है। जिसे आशीष मिश्रा ही बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जिन दो अन्य लोगों को इस मामले में अरेस्ट किया है उन्होंने भी कहा है कि गाड़ी आशीष मिश्रा ही चला रहा था। 

क्राइम ब्रांच की 12 घंटे चली पूछताछ के बाद शनिवार रात करीब 10:50 बजे आशीष मिश्रा को अरेस्ट कर लिया गया। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा था इसलिए उसे अरेस्ट कर लिया गया है। 

आपको बता दें कि आशीष मिश्रा के खिलाफ खिलाफ हत्या की धारा 302 के साथ ही 147, 148, 149 (दंगों से संबंधित) और भी कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी की घटना में निहित चेतावनी को अनदेखा न करें!

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest