Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पिछले हफ़्ते अल्जीरिया में गिरफ़्तार हुए 23 हिरक प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल शुरु की

सरकार से बिना शर्त सभी राजनीतिक समर्थकों को रिहा करने की मांग करते हुए उत्तरी अफ्रीकी इस देश में पिछले हफ़्ते हिरक प्रदर्शनकारियों द्वारा देश भर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया।
पिछले हफ़्ते अल्जीरिया में गिरफ़्तार हुए 23 हिरक प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल शुरु की

अल्जीरिया में पिछले सप्ताह सत्ता विरोधी शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद मनमानी और गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिए गए तेईस हिरक प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। रविवार 11 अप्रैल को अशर्क अल-अवसत ने ये रिपोर्ट प्रकाशित की।

अल्जीरियाई कैदियों के अधिकार और सहायता करने वाले संगठन सीएनएलडी (नेशनल कमीशन फॉर द लिबरेशन ऑफ डिटेनीज) के अनुसार, 23 राजनीतिक बंदियों ने पिछले हफ्ते बुधवार 7 अप्रैल को राजधानी अल्जीयर्स में एल हैरच जेल में भूख हड़ताल शुरू की। गिरफ्तार किए गए 23 प्रदर्शनकारियों पर "राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने" और "निहत्थे भीड़ या प्रदर्शन का आयोजन करने" जैसे आरोप लगाए गए हैं।

गिरफ्तारी की हाल की घटना अल्जीरियाई सरकार का सरकार विरोधी हिरक प्रदर्शनों पर नए सिरे से की गई कार्रवाई का अहम सबूत है। तीन साल पहले 2019 में शुरु हुए मूल हिरक प्रदर्शनों को क्रूर तरीके से अधिकारियों द्वारा दमन किए जाने की घटना की इसने याद ताजा कर दी है।

वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के फैलने के बाद पिछले साल अस्थायी रूप से स्थगित होने के बाद शुरु हुए हिरक प्रदर्शनों पर पिछले कुछ हफ्तों में अल्जीरियाई सुरक्षा बलों ने बहुत हिंसक और कठोर कार्रवाई की। कथित तौर पर 9 अप्रैल को 36 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से कई नाबालिग हैं। प्रदर्शनकारियों को "गलत जानकारी फैलाने", "राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने के उद्देश्य से भीड़ इकट्ठा करने" और "ड्रग रखने" जैसे आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले हफ्ते गिरफ्तारियों के बाद हजारों की संख्या में हिरक प्रदर्शनकारी शुक्रवार 9 अप्रैल को अल्जीरिया के शहरों, कस्बों और गांवों की सड़कों पर उतरे। यह प्रदर्शन साल 2019 के बाद से अपनी तरह का 112 वां प्रदर्शन था। प्रदर्शनकारियों ने इस गिरफ्तारी की निंदा की और सरकारी हिरासत में सभी राजनीतिक कैदियों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की। साथ ही उन्होंने अल्जीरिया में व्यवस्थागत परिवर्तन की अपनी मौलिक और लंबे समय से चली आ रही मांगें जैसे अपदस्थ राष्ट्रपति अब्देलअज़ीज़ बाउटेफ्लिका के कार्यकाल से संबंधित सभी लोगों को जो अभी देश की सत्ता और राजनीति में सक्रिय हैं उन्हें बाहर करने की मांग की। इसके साथ साथ उन्होंने भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, सार्वजनिक सेवाओं में गिरावट आदि जैसे मुद्दों से निपटने और देश के नागरिक और राजनीतिक मामलों में अल्जीरियाई सेना के हस्तक्षेप को रोकने की मांग की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest