NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सीमांचल में एमआईएम, बीजेपी की बी-टीम, युवा आकांक्षाओं की प्रतीक या कुछ और!
सीमांचल के इलाके में एमआईएम का भविष्य क्या है? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुष्यमित्र ने इस इलाके के लोगों का मन टटोला।
पुष्यमित्र
06 Nov 2020
सीमांचल

चार रोज पहले मैं बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में अपने दोस्त के घर पर ठहरा था। इस दौरान उसके पिता सिरसिया कलां पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल रहमान से मुझे लंबी बातचीत करने और बिहार के सीमांचल इलाके में मुसलमानों की राजनीति को समझने का मौका मिला। मैंने उन्हें देखा कि वे अपने एक करीबी मित्र से फोन पर बात कर रहे थे, जो एमआईएम के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार संभाल रहे थे। अब्दुल चाचा उन्हें कह रहे थे कि वैसे तो आप राजनीति में मुझसे अधिक तजुर्बेकार हैं, आप अगर कह रहे हैं कि एमआईएम मजबूत है तो ठीक कह रहे होंगे, मगर इस बात का ख्याल रखियेगा कि कहीं ऐसा न हो कि एमआईएम भी रह जाये और महागठबंधन भी। कोई ऐसी पार्टी आगे निकल जाये, जिसे आप-हम पसंद नहीं करते। उनकी इस बात में मुझे सीमांचल की मुस्लिम राजनीति का वह सूत्र मिल गया, जिसे एमआईएम बदलना तो चाहती है, मगर तमाम कोशिशों के बावजूद बदल नहीं पा रही।

गुरुवार, 5 नवम्बर 2020 को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जब प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एमआईएम को बिहार में भाजपा की बी टीम बताया तो एक तरह से वे सिरसिया कलां के पूर्व मुखिया अब्दुल रहमान जैसे सीमांचल के मुसलमानों के मर्म पर ही प्रहार करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने गृह राज्य तेलंगाना में सिर्फ नौ विधानसभा पर चुनाव लड़ने वाली ओवैसी की पार्टी एमआईएम बिहार के सीमांचल में क्यों 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उनका एक ही मकसद बिहार में धर्मनिरपेक्ष मतों में विभाजन कर भाजपा को मजबूत करना है। उन्होंने इसके लिए कई कारण गिनाये।

सुरजेवाला के इस बयान से यह साफ है कि एमआईएम सीमांचल के इलाके में लगातार मजबूत हो रही है और वह महागठबंधन के लिए खतरा बनती जा रही है। इसके बावजूद कि अब्दुल रहमान जैसे लोगों को भय है कि कहीं यह भाजपा की जीत का कारण न बन जाये। आखिर इसकी मजबूती की वजह क्या है, क्या सीमांचल के मुसलमान इस बात को नहीं समझते या फिर उनके लिए अब भाजपा को हराने से ज्यादा जरूरी अपने सवालों का जिक्र करना हो गया है? भाजपा के बी टीम का टैग मिलने के बावजूद आखिर क्यों एमआईएम सीमांचल में लगातार मजबूत हो रही है, इस बात को समझने के लिए मैंने युवा पत्रकार और एक्टिविस्ट हसन जावेद से बातचीत की, जिन्होंने हाल ही में एमआईएम की सदस्यता ली है और वे बहादुरगंज विधानसभा के पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

हसन सीमांचल के इलाके में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं, वे एक फेसबुक ग्रुप खबर सीमांचल के नाम से संचालित करते हैं, जिसमें सदस्यों की संख्या पांच लाख के करीब है। यह समूह सीमांचल के इलाके में मेनस्ट्रीम मीडिया से अधिक पापुलर है और इसी वजह से एमआईएम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था, उन्हें बहादुरगंज का टिकट भी मिलने वाला था, मगर ऐसा कहा जाता है कि किसी पैसे वाले प्रत्याशी की वजह से उनका टिकट कट गया।

हसन कहते हैं कि दरअसल इस इलाके में राजद-जदयू और कांग्रेस जैसी पुरानी पारंपरिक पार्टियां हर बार कुछ बुजुर्गों और घिसे-पिटे चेहरों को टिकट दे देती हैं। उनकी जीत बीजेपी को हराने के नाम पर हो जाती है और वे अमूमन अगले पांच साल कोई काम नहीं करते। लोगों को लगता है कि मुसलमानों के लिए बीजेपी को हराना ही एकमात्र चुनावी मुद्दा है, जबकि सच यह है कि हमें भी अपने क्षेत्र में विकास चाहिए, बदलाव चाहिए। यह जो बदलाव की ख्वाहिश है, वह इस इलाके के युवाओं को एमआईएम से जुड़ने के लिए प्रेरित करती है। चूंकि एमआईएम को अभी यहां अपना पांव जमाना है, इसलिए वह सामाजिक राजनीतिक रूप से सक्रिय युवाओं को टिकट देती है। इन युवाओं को भी अपना पोलिटिकल कैरियर शुरू करने के लिए एक बढिया प्लेटफार्म मिल जाता है।

पर अगर पारंपरिक पार्टियां भी युवाओं और सक्रिय लोगों को टिकट देने लगे तो क्या इस इलाके में एमआईएम जैसी पार्टियों की जरूरत खत्म हो जायेगी? इस सवाल पर हसन कहते हैं, बहुत मुमकिन है। इस बार भी महागठबंधन ने कुछ सीटों पर नये चेहरों को जगह दी है, वहां लोगों ने इसका भरपूर स्वागत किया है। हसन की बातों से ऐसा लगता है कि एमआईएम इस इलाके में राजनीति से जुड़ने वाले उन युवाओं के लिए एक बेहतर आप्शन है, जिन्हें दूसरी बड़ी पार्टियां इग्नोर करती हैं।

हालांकि अररिया के सीनियर जर्नलिस्ट परवेज इस बात से इनकार करते हैं कि सभी युवा एमआईएम से जुड़ना चाहते हैं। वे कहते हैं कि इस इलाके में जो पढ़े-लिखे, समझदार और बौद्धिक मुसलमान हैं, वे आम तौर पर एमआईएम से परहेज करते हैं। वे भले इसे बीजेपी की बी-टीम न मानें, मगर यह तो समझते ही हैं कि इस पार्टी का मिजाज कम्यूनल है, और इस इलाके की अपनी तहजीब बड़ी सेक्युलर किस्म की है। इस इलाके में मुसलमान बहुसंख्यक हैं, मगर वे हिंदुओं और दूसरे मजहब के लोगों के साथ मिलजुल कर रहना चाहते हैं।

वे कहते हैं कि एमआईएम का जोर जरूर बढ़ा है, मगर वह सोशल मीडिया पर एक्टिव कच्ची और कच्ची समझ ने नौजवानों के बीच और देहाती इलाकों की औरतों के बीच अधिक है। उन्हें ओवैसी के भाषणों को सुनकर ऐसा लगता है कि वे मुसलमानों के सवालों को अधिक पुख्ता तरीके से उठाते हैं।

इस सवाल पर कि क्या वे भी मानते हैं, एमआईएम यहां बीजेपी की बी-टीम है? वे कहते हैं, हां उनकी मौजूदगी से बीजेपी को लाभ तो पहुंचता ही है। मगर सवाल वह नहीं है, मुसलमानों को बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है। इस बार अगर वह महागठबंधन से जुड़ा है तो इसलिए कि उसके मुद्दे उसे भी छू रहे हैं। नौकरी तो मुसलमान युवकों को भी चाहिए।

वे कहते हैं कि एमआईएम के होने से भले बीजेपी को फायदा हो जाता हो, मगर मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे सिर्फ इसी मकसद से इस इलाके में आये हैं। वे दरअसल एक पोलिटिकल पार्टी के रूप में यहां स्थापित होना चाह रहे हैं। तभी इस बार उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा और बसपा के साथ मिलकर गठजोड़ किया है और यह मैसेज देने की कोशिश की है कि वे भी दूसरी पोलिटिकल पार्टियों की तरह हैं। हसन बताते हैं कि इस बार एमआईएम ने दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।   

मगर सीमांचल के इलाके में एमआईएम का भविष्य क्या है? इस बारे में हमने जेएनयू के पास आउट युवा फिरोज आलम से बातचीत की। वे 2019 के उपचुनाव में सीपीआई के टिकट से किशनगंज सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं। और इस बार फारवर्ड ब्लॉक के टिकट पर उसी सीट से उम्मीदवार हैं। वे कहते हैं, जब तक देश में हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाने की राजनीति चलती रहेगी, ऐसी पार्टियां मजबूत होती रहेंगी। मगर एमआईएम की राजनीति भी कोरोना की तरह एक एपिडेमिक है, यह नशा एक दिन जरूर उतरेगा। अभी भी ये लोग इस इलाके के बुजुर्गों को और पढ़े-लिखे लोगों को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं, यही सीमांचल की बड़ी ताकत है।

(पुष्यमित्र वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Bihar
Bihar election 2020
Bihar Polls
Seemanchal
MIM
BJP
Congress
Randeep Singh Surjewala
RJD
jdu

Trending

भारत में "Anti Conversion Law" का इतिहास
जो निधि राज़दान के साथ हुआ, वो साइबर फ्रॉड आपके साथ भी हो सकता है!
क़रीब दो महीने पूरे, 60 ज़िंदगियां गुज़रीं, 9 दौर की बातचीत ख़त्म: प्रदर्शन कर रहे किसान उम्मीद की तस्वीर हैं
कोविड टीकाकरण शुरू, किसानों को डराने का हथकंडा भी!
कोविड-19 के ख़िलाफ़ भारत में शुरू हुआ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
घरेलू श्रम के मूल्य पर फिर छिड़ी बहस

Related Stories

कोविंद
अजय कुमार
बीच बहस: राष्ट्रपति कोविंद का मंदिर निर्माण में चंदा देना कितना उचित, कितना अनुचित?
17 January 2021
एक धर्मनिरपेक्ष देश से सबसे न्यूनतम उम्मीद क्या हो सकती है?
झारखंड
अनिल अंशुमन
झारखंड: चार बार विधायक रहे कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में मानव–श्रंखला अभियान!
16 January 2021
बावजूद इसके कि पिछले कई सप्ताहों से देश भर के किसान मोदी सरकार के किसान विरोधी काले कृषि क़ानूनों की वापसी की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली की सीमा पर
असम
ताहा अमीन मज़ुमदार
असम: विधानसभा चुनाव के पहले, सरकार-नियंत्रित मदरसे को बंद करना क्या भाजपा के ध्रुवीकरण की दूसरी कोशिश है?
16 January 2021
असम में विधानसभा चुनाव के राज्य के क्षितिज पर उभरने के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में अपने पसंदीदा मुहावरा ‘विका

Pagination

  • Next page ››

बाकी खबरें

  • Anti Conversion Law
    न्यूज़क्लिक टीम
    भारत में "Anti Conversion Law" का इतिहास
    17 Jan 2021
    देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने धर्मांतरण रोधी कानून बनाया है जिसके विभिन्न प्रावधानों को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों एवं राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय है।यह कानून…
  • मंजु प्रसाद :  कोमल रंगांकन के साथ एंद्रिय संयोजन
    श्याम कुलपत
    मंजु प्रसाद :  कोमल रंगांकन के साथ एंद्रिय संयोजन
    17 Jan 2021
    डॉ. मंजु के चिंतन में "प्रकृति और मानव व्यवहार" में स्त्री प्रकृति का सादृश्य है। मंजु के चित्रों में प्रकृति एक वस्तु (ऑब्जेक्ट) है जबकि उनके भूदृश्य (लैंडस्कैप) चित्रों में सबजेक्ट (विषय) हैं।   
  • माना कि राष्ट्रवाद की सब्ज़ी भी चाहिए/ लेकिन हुज़ूर पेट में रोटी भी चाहिए
    न्यूज़क्लिक डेस्क
    माना कि राष्ट्रवाद की सब्ज़ी भी चाहिए/ लेकिन हुज़ूर पेट में रोटी भी चाहिए
    17 Jan 2021
    ‘इतवार की कविता’ में आज पढ़ते हैं संजीव गौतम के नए ग़ज़ल संग्रह ‘बुतों की भीड़ में’ से कुछ चुनिंदा ग़ज़लें जो हालात-ए-हाज़रा का आईना हैं।
  • cartoon
    डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    ...लो जी, फिर नई तारीख़
    17 Jan 2021
    जब तारीख़ ही देनी है तो एक बार में ही अगली सारी तारीख़ें दे दो। सरकार को अगली सारी की सारी तारीख़ें एकमुश्त ही दे देनी चाहिएं। उन्नीस के बाद फिर बाईस को, बाईस के बाद अट्ठाइस को।
  • अर्नब गोस्वामी
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    क्या अर्नब गोस्वामी को बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी पहले से थी?
    17 Jan 2021
    स्ट्राइक से तीन दिन पहले कथित लिखित सामग्रियां गोस्वामी को पार्थो दासगुप्ता से यह बताते हुए दिखाती हैं कि "कुछ बड़ा" होने वाला है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें