MSP: किसानों ने अपना काम किया, सरकारों ने नहीं - बादल सरोज
केंद्र सरकार ने हाल ही में विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की. किसान संगठनों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये क़ीमतें लागत का खर्चा भी पूरा नहीं करती।
केंद्र सरकार ने हाल ही में विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की. किसान संगठनों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये क़ीमतें लागत का खर्चा भी पूरा नहीं करती। न्यूज़क्लिक से एक ख़ास बातचीत में ऑल इंडिया किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज ने कहा कि किसान सरकारों के रवैये हताश है और संघर्ष अब एक मात्र रास्ता बचा है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।