Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्य प्रदेश: धान और बाजरा उत्पादक किसानों की लूट और खाद के संकट को लेकर माकपा का मुख्यमंत्री को पत्र

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपए होने के बावजूद मंडियों में किसानों को 1400 से 1600 रुपए के बीच बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश: धान और बाजरा उत्पादक किसानों की लूट और खाद के संकट को लेकर माकपा का मुख्यमंत्री को पत्र

भोपाल। सरकार के दावों के बावजूद मंडियों में किसानों की लूट हो रही है। मोटे धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति क्विंटल होने के बावजूद पूरे प्रदेश में किसानों का धान 1400 से लेकर 1700 रुपए की दर से खरीदा जा रहा है। जाहिर है कि एक ही क्विंटल पर 240 से लेकर 540 रुपए तक की लूट हो रही है। उधर बासमती और अन्य अच्छी गुणवत्ता वाले धान की कीमत भी 3300 रुपए से गिरकर 2200 से 2500 रुपए के बीच आ गई है।
 
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त लूट को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर कहा है कि इस लूट का शिकार बाजरा उत्पादक किसान भी हो रहे हैं। 20 नवंबर को लिखे अपने पत्र का हवाला देते हुए माकपा नेता ने कहा है कि बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपए होने के बावजूद मंडियों में किसानों को 1400 से 1600 रुपए के बीच अपना बाजरा बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
 
माकपा नेता ने कहा है कि इस लूट की वजह सरकारी खरीद एजेंसियों की बिचौलियों से सांठगांठ है। धान के मामले में चिंता की बात तो यह है कि प्रदेश के 22 जिलों में अभी तक सरकारी खरीद शुरू ही नहीं हुई है।

जसविंदर सिंह ने कहा है कि जब मंडियों में किसानों की लूट हो रही है, तब खाद के संकट ने किसानों की रातों की नींद हराम कर दी है। किसान रात रात भर जाग कर लाईनों में लगने के बाद भी खाद प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। इस संकट के कारण खाद की कालाबाजारी और नकली खाद का संकट बढ़ रहा है। माकपा नेता ने पत्र में कहा है कि इस संकट का कारण सरकार द्वारा 50 फीसद खाद को खुले बाजार में बेचने का निर्णय है। इसलिए प्राइवेट खाद व्यापारी किल्लत पैदा कर कालाबाजारी कर रहे हैं।

माकपा ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने और समय पर किसानों की लूट को बंद करने की मांग की है।

 

पूरा पत्र यहाँ देखें: 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest