मानेसर: मारुति कंपनी के मज़दूर 12 सालों से न्याय के लिए कर रहे हैं संघर्ष
12 साल पहले, जुलाई 2012 में मानेसर स्थित Maruti Suzuki के प्लांट में मज़दूरों के आंदोलन के दौरान एक हिंसक घटना घटी, जिसमें management के एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसका आरोप आंदोलन कर रहे मज़दूरों पर लगाया गया। जांच से पहले ही सैकड़ों मज़दूरों को काम से निकाल दिया गया था। बाद में अधिकांश मज़दूर बेकसूर साबित हुए, लेकिन इसके बावजूद कंपनी उन्हें वापस काम पर नहीं ले रही है। 400 से अधिक मज़दूर बहाली की मांग को लेकर 12 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले आठ दिनों से ये मज़दूर मानेसर तहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। देखिए न्यूज़क्लिक की रिपोर्ट।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।